Haryanvi Dance: इस हसीना ने काला सूट पहन मचाया बवाल, डांस देख टपकी बूढ़ों की लार

 
Haryanvi Dance: इस हसीना ने काला सूट पहन मचाया बवाल, डांस देख टपकी बूढ़ों की लार

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर श्रेया चौधरी का एक डांस वीडियो काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में वह काले सूट में स्टेज पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। उनका डांस इतना जबरदस्त होता है कि वहां मौजूद लोग उन पर नोटो की बरसात कर देते है। श्रेया चौधरी का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।


यूट्यूब पर 'सोनोटेक रागनी' चैनल ने 1 मई को श्रेया चौधरी का यह डांस वीडियो शेयर किया है। वह पिलानी में एक चोमाल के मौके पर आयोजित रागनी और डांस कंपीटिशन में परफॉर्म करने पहुंची थीं। स्‍टेज पर पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम साल 2017 में आयोजित किया गया था। इस वीडियो में श्रेया चौधरी काले रंग के सूट में नजर आ रही हैं।

इस दौरान वह स्टेज पर 'छोरी बिंदास' गाने पर झन्‍नाटेदार अंदाज में डांस करती हैं। इसी बीच दर्शकों के बीच में कुछ लोग उठकर आते हैं और श्रेया पर नोट की बरसात करने लगते हैं। पूरी डांस परफॉर्मेंस के दौरान बारी-बारी यह चलता रहता है। श्रेया के ठुमकों पर जमकर तालियां बजती हैं। श्रेया चौधरी काले रंग के सूट में कहर ढाती हुई नजर आ रही है।