Haryanvi Dance: 'ओवरलोड जवानी का' गाने पर Muskan Baby ने किया कमरतोड़ डांस, ठुमके देख दर्शक हुए बेकाबू

हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का डांस देख लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। मुस्कान बेबी इन दिनों रागी कंपीटिशंस की जान बनी हुई है। 
 
Haryanvi Dance: 'ओवरलोड जवानी का' गाने पर Muskan Baby ने किया कमरतोड़ डांस, ठुमके देख दर्शक हुए बेकाबू

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का डांस देख लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। मुस्कान बेबी इन दिनों रागी कंपीटिशंस की जान बनी हुई है। मुस्कान बेबी का डांस वीडियो बहुत धूम मचा रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

गुरुवार, 25 अप्रैल को शेयर किया गया यह वीडियो हर‍ियाणा के पलवल में आयोजित रागनी कंपीटिशन का है। हालांकि, वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि यह कार्यक्रम कुछ साल पुराना है। क्रीम कलर की कुर्ती और काले रंग की सलवार में जहां मुस्‍कान बेबी की खूबसूरती यहां अलग ही दमक रही है, वहीं वह मशहूर 'ओवरलोड जवानी का' हरियाणवी गाने पर जमकर ठुमके लगा रही हैं।

कार्यक्रम में मुस्‍कान को झूमता देख दर्शकों का उत्‍साह भी देखने लायक है। एक ओर जहां वह गाने पर बोल से बोल मिलकार डांस कर रही हैं, वहीं दर्शक भी जमकर तालिया बजा रहे हैं। अगर आपको भी रागनी कंपीटिशन के वीडियोज देखना पसंद है और मुस्‍कान बेबी के फैन हैं, तो आपको यह वीडियो जरूर पसंद आएगा।