GIRLS VIRAL DANCE VIDEO: पंजाबी देसी डांसर्स ने हिलाया स्टेज, ठुमके देख मचला सबका दिल

 
<iframe width="702" height="395" src="https://www.youtube.com/embed/S8zh1rhC1Bw" title="ਮੈਡੀ ਗਰੇਵਾਲ ਦਾ ਸਿਰਾ ਪਰਫੌਰਮੰਸ | ਦੇਸੀ ਸਵੈਗ ਡੀਜੇ | BEST DJ IN PUNJAB | TOP DJ IN PUNJAB | ORCHESTRA |" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>

सोशल मीडिया सबके लिए अपना टैलेंट दिखाने का एक बिल्कुल फ्री प्लेटफार्म है बल्कि यहां पर तो अपने टैलेंट से मोटी कमाई की जा सकती है। इसी होड़ में आजकल सोशल मीडिया पर काफी लोग एक्टिव दिखने लगे हैं। आए दिन कोई ना कोई वायरल होता रहता है और उसकी जिंदगी ही पलट जाती है। अब तो हालात ऐसी है कि हर घर में एक इंसान कंटेंट क्रिएटर जरूर निकलता है और यह कोई घबराने की बात नहीं है। टैलेंट एक आर्ट होता है जो कि सब में नहीं होता और जिसमें होता है लोग उसके फैन हो जाते हैं।


वायरल हुआ पंजाबी गर्ल डांस वीडियो

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं लेकिन आज हम जिस वीडियो को लेकर आए हैं उस वीडियो की बात ही कुछ और है। उस वीडियो में भारत का सबसे ज्यादा दिलखुश डांस पंजाबी डांस का है। वीडियो में पंजाबी गाने पर कुछ लड़कियां ऐसी मूव्स कर डांस परफॉर्मेंस देती है कि सब उनको देख खुशी से नाचने लगते हैं। इन दिनों यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है पंजाबी गर्ल डांस के सारे फैन हो गए हैं इसलिए आप भी जरा इस वीडियो पर एक नजर डालिए।

देखे वायरल वीडियो

इस वीडियो में एक स्टेज को देखा जा सकता है और यहां पर कोई फंक्शन हो रहा है किसी फंक्शन में से स्टेज पर कई सारी लड़कियां खूबसूरत रंग-बिरंगे पटियाला सूट पहनकर पंजाबी गानों पर देसी स्वैग में डांस कर रही होती है कोई गीता कर रही होती है तो कोई पंजाबी गाने पर भांगड़ा कर रही हो क्या और उनके डांस को देखकर किसी को भी नाचने का मन कर जाएगा इतना जोश के साथ ही अपनी परफॉर्मेंस देती है कि वहां मौजूद सभी लोग भी नाचने रखते हैं और मस्त मगन हो जाते हैं इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को 5 महीने पहले Desi Swag DJ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था अब तक इसको 25 लाख बार देखा जा चुका है।