Funny Jokes: साली ने जीजा से पूछा आधी घरवाली का मतलब, जीजा ने दिया ऐसा जवाब साली शर्म से लाल

 
Funny Jokes: साली ने जीजा से पूछा आधी घरवाली का मतलब, जीजा ने दिया ऐसा जवाब साली शर्म से लाल

Funny Jokes: हंसने और मुस्कुराने से हमारे आसपास खुशी का माहौल रहता है और हम सकारात्म सोचते हैं। इसकी वजह से मानसिक तनाव से भी हमें बचे रहते हैं। अगर हमें सेहतमंद रहना है, तो मानसिक तनाव को अपने आप से दूर रखना होगा। इसके लिए हंसना बहुत जरूरी है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। आप नीचे दिए जोक्स और चुटकुले को पढ़कर हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

जीजा जी को खाना खाते देखकर साली साहिबा उनके पास पहुंची और उनसे पूछा
साली- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।
फिर क्या था जीजा जी की इस तकलीफ के बारे में साली साहिबा ने अपनी दीदी को बता दी।
उसके बाद फिर से दो दिन से जीजा जी सिर्फ एक आंख से देख रहे हैं।