क्लास में महिला टीचर ने किया अश्लील डांस, वीडियो वायरल हुआ तो नौकरी से धोना पड़ा हाथ

Viral video: एक महिला टीचर को कथित तौर पर अपने स्टूडेंट्स के साथ क्लासरूम में अश्लील डांस करने और टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया। जिससे ऐसा डांस करने की वजह से उससे नौकरी से निकाल दिया गया। बता दें यह मामला ब्राज़ील का है।
जहां एक Ferreira टीचर ने कथित तौर पर अपने छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने फ्रेंडली होते हुए 'अश्लील' डांस किया था और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। फेरीरा ने यही गलती कर दी। सिबेली का वीडियो सामने आने के बाद स्कूल ने उन्हें तुरंत नौकरी से निकाल दिया।
पूरी क्लास ने लिया आनंद
शिक्षिका की मानें तो उसके छात्रों में से एक ने उसे अपने साथ डांस करने के लिए इनवाइट किया और पूरी क्लास ने इसका आनंद लिया. उसके बाद अन्य छात्रों ने भी प्रश्न पूछना शुरु किया और टीचर ने छात्रों के साथ बातचीत और रुचि का लाभ उठाया, उस दौरान छात्र काफी उत्साहित नजर आए ।
छात्रों को रखना चाहती थी व्यस्त
वहीं इसी पर फेरीरा का कहना है कि वह अपने छात्रों को व्यस्त रखना चाहती थीं। छात्रों के साथ सवाल जवाब का दौर चला और बातचीत के बीच उनके एक छात्र ने उनसे अपने साथ डांस करने के लिए कहा तो उन्होंने छात्रों के साथ डांस कियास।
सोशल मीडिया पर क्लास में फोकस्ड रखना कितना मुश्किल
फेरीरा ने बताया कि मैं जानती हूं कि सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी के बीच बच्चों को क्लास में फोकस्ड रखना कितना मुश्किल है. ऐसे में मैं उन्हें फ्रेंडली होकर पढ़ाई के करीब लाने की कोशिश कर रही थी. सोशल मीडिया पर लोगों को फेरीरा का डांस बतौर टीचर अश्लील लगा।