Extra Marital Affair: पति पैसा कमाने गया सऊदी अरब, पत्नी दो प्रेमियों संग मना रही थी रंगरलियां, सास ने देख लिया, फिर...

पति पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र होता है। यह रिश्ता विश्वास की नींव पर टिका होता है।

 

Extra Marital Affair : पति पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र होता है। यह रिश्ता विश्वास की नींव पर टिका होता है। अक्सर कई लोग इसी विश्वास के ऊपर अपनी पत्नियों को देश में छोड़ कर पैसा कमाने बाहर चले जाते हैं। ऐसे ही एक मामला हाल ही में सामने आ रहा है जिसमे महाराजगंज स्थित निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर के निकट का मामला है।

जिसमे एक व्यक्ति पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब गया। जिसके बाद उसकी पत्नी ने कही और दिल लगा लिया। और वह एक नहीं बल्कि दो प्रेमियों के साथ रंगरलियां मनाने लगी। शुक्रवार आधी रात को बहू के साथ कमरे में रंगरलियां मना रहे उसके दो प्रेमियों को परिजनों ने पकड़ लिया।

 

उसके बाद परिजनों ने दोनों को कमरे बंद कर ताला जड़ दिया। शनिवार सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल पुलिस को परिजनों ने पकड़े गए दोनों प्रेमियों को सौंप दिया।

 

पुलिस को दिए तहरीर में बहू की सास ने बताया है कि बेटे की बीते करीब पांच वर्ष पहले कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की थी। शादी के बाद दोनों की एक बेटी पैदा हुई।

उसके बाद बेटे ने बेटी का भविष्य संवारने और परिवार की रोजी रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब कमाने चला गया। बेटे के सऊदी जाने के बाद बहु मायके आना जाने लगी थी।

जहां पर बहु मायके में ही दो युवकों से प्रेम कर बैठी। चोरी छिपे बहू प्रेमियों से बात करती रहती थी। शक होने पर बात को टाल देती थी। इसी बीच शुक्रवार रात को बहू ने प्रेमी को घर पर बुला लिया। आधी रात को बहू के कमरे से युवकों की आवाज सुनाई दी।

खिड़की से कमरे के अंदर का नजारा देख सास दंग रह गई। सास ने कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर परिवार के अन्य सदस्यों को इस बात की जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक आंनद कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।