Devar Bhabhi Affair : भाभी का कई महीनों से देवर के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग, ऐसे हुआ बड़ा खुलासा

आज एक ऐसा मामला सामने आया है. फतेहपुर जिले के इलाका में देवर और भाभी के रिश्ते को इतना शर्मसार कर दिया मामले का खुलासा 7 महीने बीतने के बाद हुआ था.

 
Devar Bhabhi Affair : भाभी का कई महीनों से देवर के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग, ऐसे हुआ बड़ा खुलासा

 फतेहपुर में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या की थी। आरोपी का किशोर की मां से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों को साथ में देखने के बाद चाचा ने घटना छिपाने के लिए भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसका 7 महीने बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाले ज्ञानचंद जायसवाल का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे। इसका मृतक किशोर मोहित विरोध करता था और एक दिन दोनों को उसने साथ में देख लिया। इसके बाद चाचा ने 2 अगस्त 2022 की शाम को घर के अंदर घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गया।

पिता ने जमीनी रंजिश की कही थी बात

इस पर मृतक किशोर मोहित के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें जमीनी रंजिश में हत्या की बात कही थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी चाचा को 7 माह बाद तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि एक आरोपी का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।


चाचा के घर पर ही रहता था भतीजा

डीएसपी ने बताया कि आरोपी चाचा भतीजे के हत्या में गवाह भी था और दो लोगों को गोली मारकर भागते हुए देखने की बात कही थी, लेकिन पकड़े जाने के बाद आरोपी ज्ञान चंद्र जायसवाल ने बताया कि उसकी भाभी से उसका अवैध संबंध चल रहा था और मृतक भतीजा इसका विरोध करता था.


इसलिए इस घटना को अंजाम दिया है। 2 अगस्त 2022 को जिस दिन यह घटना हुई उस दिन बारिश हो रही थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी चाचा भाग गया था। इसके बाद जब भतीजे की मौत हो गई तो घर वापस आ गया था क्योंकि मृतक भतीजा चाचा के घर पर ही रहकर 11वीं की पढ़ाई कर रहा था।