Chanakya Niti: ये गलत आदतें आपको बना सकती हैं कंगाल, इन बातों से रहें दूर

Chanakya Niti: व्‍यक्ति कड़ी मेहनत से पैसा कमाता है या कई बार उसकी किस्‍मत उसे धनवान बना देती है लेकिन कुछ गलतियां ऐसी होती हैं, जो उसे एक झटके में गरीब भी कर देती हैं. 

 
Chanakya Niti: अमीर बनना सभी की चाहत होती है. इसके लिए कड़ी मेहनत, बुद्धिमानी, टैलेंट का इस्‍तेमाल करते हैं. वहीं किस्‍मत भी इसमें बड़ा रोल निभाती हैं. लेकिन कई बार व्‍यक्ति किस्‍मत या मेहनत से अमीर तो बन जाता है लेकिन अपनी धन-दौलत को संभाल नहीं पाता है. उसकी कुछ गलतियां उसे तेजी से कंगाल बना देती हैं. चाणक्‍य नीति में ऐसी बातों या कामों से दूर रहने के लिए कहा गया है जो अमीर व्‍यक्ति को भी गरीब बना सकती है. क्‍योंकि इन चीजों के कारण मां लक्ष्‍मी रूठ जाती हैं. लिहाजा आप हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों से दूर ही रहें.   Also Read - मेरी कहानी- पति के ऑफिस जाने के बाद पड़ोस के जवान लड़के के साथ संबंध बनाए, उसने मुझे संतुष्ट किया लेकिन अब... बर्बादी से बचना है तो इन कामों से रहें दूर   - चाणक्‍य नीति कहती है कि व्‍यक्ति कितना भी अमीर क्‍यों ना बन जाए, उसे अपने पुराने दिन नहीं भूलना चाहिए. उसे उन मुश्किल दिनों से सबक लेना चाहिए और हमेशा विनम्र रहना चाहिए. वरना फिर से गरीब होने में देर नहीं लगेगी.   Also Read - Bhabhi Devar Love Story: पति बड़ी उम्र का तो नहीं कर पाता संतुष्ट, अब देवर ने किया शारीरिक सुख, मेरी कहानी  - व्‍यक्ति अमीर हो या गरीब उसे हर हाल में विनम्र रहना चाहिए. पैसा आने के बाद बोलचाल और रवैए में बदलाव उसे फिर से कंगाल कर सकता है. कड़वा बोलने वाले, दूसरों का अपमान करने वालों से मां लक्ष्‍मी हमेशा नाराज रहती हैं.   - अहंकार से हमेशा दूर ही रहें. अहंकार ने भगवान शिव के परमभक्‍त और सबसे शक्तिशाली रावण तक को बर्बाद कर दिया था. मां लक्ष्‍मी की कृपा पाना है तो अहंकार कभी ना करें.   - चाणक्‍य नीति कहती है कि बुरी आदतें व्‍यक्ति को बहुत तेजी से बर्बाद करती हैं. नशा, जुआ, अयैय्शी जैसी आदतों के चक्‍कर में व्‍यक्ति दिन-रात पैसा लुटाता है. ऐसा व्‍यक्ति करोड़पति भी हो तो उसे सड़क पर आने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता है. जब तक उसे इस बात का अहसास होता है, वह पैसे-पैसे का मोहताज हो चुका होता है.   (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Nigam Rate Job इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Chanakya Niti: अमीर बनना सभी की चाहत होती है. इसके लिए कड़ी मेहनत, बुद्धिमानी, टैलेंट का इस्‍तेमाल करते हैं. वहीं किस्‍मत भी इसमें बड़ा रोल निभाती हैं. लेकिन कई बार व्‍यक्ति किस्‍मत या मेहनत से अमीर तो बन जाता है लेकिन अपनी धन-दौलत को संभाल नहीं पाता है. उसकी कुछ गलतियां उसे तेजी से कंगाल बना देती हैं. चाणक्‍य नीति में ऐसी बातों या कामों से दूर रहने के लिए कहा गया है जो अमीर व्‍यक्ति को भी गरीब बना सकती है. क्‍योंकि इन चीजों के कारण मां लक्ष्‍मी रूठ जाती हैं. लिहाजा आप हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों से दूर ही रहें. 

बर्बादी से बचना है तो इन कामों से रहें दूर 

- चाणक्‍य नीति कहती है कि व्‍यक्ति कितना भी अमीर क्‍यों ना बन जाए, उसे अपने पुराने दिन नहीं भूलना चाहिए. उसे उन मुश्किल दिनों से सबक लेना चाहिए और हमेशा विनम्र रहना चाहिए. वरना फिर से गरीब होने में देर नहीं लगेगी. 

- व्‍यक्ति अमीर हो या गरीब उसे हर हाल में विनम्र रहना चाहिए. पैसा आने के बाद बोलचाल और रवैए में बदलाव उसे फिर से कंगाल कर सकता है. कड़वा बोलने वाले, दूसरों का अपमान करने वालों से मां लक्ष्‍मी हमेशा नाराज रहती हैं. 

- अहंकार से हमेशा दूर ही रहें. अहंकार ने भगवान शिव के परमभक्‍त और सबसे शक्तिशाली रावण तक को बर्बाद कर दिया था. मां लक्ष्‍मी की कृपा पाना है तो अहंकार कभी ना करें. 

- चाणक्‍य नीति कहती है कि बुरी आदतें व्‍यक्ति को बहुत तेजी से बर्बाद करती हैं. नशा, जुआ, अयैय्शी जैसी आदतों के चक्‍कर में व्‍यक्ति दिन-रात पैसा लुटाता है. ऐसा व्‍यक्ति करोड़पति भी हो तो उसे सड़क पर आने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता है. जब तक उसे इस बात का अहसास होता है, वह पैसे-पैसे का मोहताज हो चुका होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Mysirsa News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)