Chanakya Niti For Women: इस काम के लिए मर्दों से 8 गुना ज्यादा इच्छाएं रखती हैं महिलाएं, खुद पर नहीं कर पाती काबू

 
इस काम के लिए मर्दों से 8 गुना ज्यादा इच्छाएं रखती हैं महिलाएं

Chanakya Ki Niti:  आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti in Hindi ) एक महान विद्वान, नीतिशास्त्री ( Chanakya Niti For Women ), कूटनीतिज्ञ, शिक्षक, रणनीतिकार और अर्थशास्त्री ( Chanakya Niti For Women ) थे. आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti in Hindi ) ने अपनी नीति के बल पर चंद्रगुप्त मौर्य जैसे साधारण बालक को मगध का सम्राट बना दिया था. आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti in Hindi ) ने कई किताबों की रचना की, जिसमें से चाणक्य नीति बेहद खास है.

चाणक्य नीति में जीवन ( Chanakya Niti For Life ) और व्यक्ति से जुड़े होने वाले रिश्तों जैसे- माता-पिता, मित्र, पत्नी और भाई आदि कैसे होने चाहिए, इसके बारे में भी बताया गया है. कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति चाणक्य नीति की बातें फॉलो करता है तो निश्चित रूप से उसको सफलता मिलती है. चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti in Hindi ) ने ये भी बताया है कि ऐसी कौन सी इच्छाएं हैं जो स्त्रियों में पुरुषों की तुलना में कई गुना ज्यादा होती हैं.

चाणक्य नीति का श्लोक:

स्त्री णां द्विगुण आहारो लज्जा चापि चतुर्गुणा।
साहसं षड्गुणं चैव कामश्चाष्टगुणः स्मृतः॥

चाणक्य नीति के इस श्लोक में आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti in Hindi ) ने बताया है कि स्त्रियों में भूख पुरुषों की तुलना में दोगुनी होती है. इसके अलावा महिलाओं ( Chanakya Niti For Women ) में लज्जा यानी शर्म पुरुषों के मुकाबले 4 गुना होती है


इसके अलावा स्त्रियों में साहस पुरुषों की तुलना में 6 गुना होता है और काम की भावना पुरुषों के मुकाबले 8 गुना ज्यादा होती है. आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti in Hindi ) ने बताया कि हालांकि स्त्रियों में सहनशक्ति और लज्जा की भावना भी पुरुषों से ज्यादा होती है तभी वो अपनी इस इच्छा के बारे में नहीं बताती हैं.

मूर्खशिष्योपदेशेन दुष्टस्त्री भरणेन च।
दुःखितैः सम्प्रयोगेण पण्डितोऽप्यंवसीदति।।

इस श्लोक में आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti in Hindi ) ने बताया है कि अगर शिष्य मूर्ख है तो उसे उपदेश देना बेकार है, अगर स्त्री ( Chanakya Niti For Women ) दुष्ट है तो उसका पालन-पोषण करना बेकार है. अगर आपका धन नष्ट हो चुका है या फिर आप किसी दुखी इंसान के साथ तालमेल बना रहे हैं तो आप कितने भी बुद्धिमान क्यों ना हों आपको कष्ट झेलना ही पड़ेगा.