Chanakya Niti: ऐसी औरतों से भूलकर भी न करें शादी, जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कई ऐसी मूल बाते बताई है जो आज के समाज का दर्पण बन गई है । उन्होने ना सिर्फ पुरुषो के बारे में बताया है बल्कि महिला पक्ष की भी बहुत सी बातों पर ध्यान देने की बात कही हैं। उन्होंने शरीर के अंग से लेकर बनावट के आधार पर व्यक्ति के चारित्र और विचारों के बारे में गहनता से चर्चा की है ।
चाणक्य ने आम जीवन से जुड़ी कई बाते बताई है जिनका पालन कर आप अपने जीवन को बहेतरीन बना सकते है और खुशहाल जी सकते है । बेशक ये नीतियां कठोर है पर जीवन को नई राह दिखाने के लिए बहुत उत्तम है।
शादी को लेकर चाणक्य की बातें
1. आचार्य ने ने अपनी पुस्तक चाणक्य नीति के प्रथम अध्याय में कहा है कि एक बुद्धिमानी पुरुष को कुलश्रेष्ठ में उत्पन्न हुई कुरूप अर्थात सौंदर्य हीन कन्या से विवाह कर लें पर नीच कुल में उत्पन्न होने वाली सुंदर कन्या से विवाह ना करे। विवाह दो सामान कुल में तो ही श्रेष्ठ होता है ।
2. आचार्य चाणक्य का कहना है कि शादी विवाह के लिए लोग सुंदर कन्या के चक्कर में गुणों को भूल जाते हैं और उसके कुल को भी अनदेखा कर देते हैं ऐसी कन्या से विवाह करना सदा ही दुखदाई होता है क्योंकि नीच कुल की कन्या के संस्कार भी नीच ही होंगे ।
3. आचार्य चाणक्य के मुताबिक मुकुल की कन्या अपने कर्मों से अपने परिवार का मान बढ़ा दी है जबकि निकुल की कन्या तो अपने व्यवहार से ही परिवार की प्रतिष्ठा को कम कर देती है वैसे भी विवाह सदा अपने समान कुल में ही करना चाहिए।
4 . चाणक्य नीति के प्रथम अध्याय के 16 श्लोक के मुताबिक विश्व में भी यदि अमृत हो तो उसे ग्रहण कर लेना चाहिए अपवित्र और अशुद्ध वस्तुओं में भी यदि सोना अथवा मूल्यवान वस्तु पड़ी हो तो वह भी उठा लेनी चाहिए । यदि नीच मनुष्य के पास भी अच्छी विद्या कला अथवा गुण है तो उसे सीखने में कोई हानि नहीं होती है इसी प्रकार के दुष्ट कुल में उत्पन्न अच्छे गुणों से युक्त स्त्री रूपी रत्न हो तो उसे ग्रहण कर लेना चाहिए।
5. आचार्य चाणक्य ने गुरु ग्रहण करने की बात कर रहे हैं यदि किसी नीच व्यक्ति के पास कोई उत्तम विद्या हो तो उसे भी सीख लेना चाहिए।
6 .आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों का आहार अथवा भोजन दुगना होता है बुद्धि चार गुनी होती है साहस 6 गुना होता है और कामवासना 8 गुना होती है आचार्य ने इस द्वारा बताई गई स्त्री की कई विशेषताओं को उजागर किया है स्त्री के ऐसे पक्ष है जिन पर सामान्य रूप से लोगों की नजर नहीं पड़ती है