Boring Relationship Signs: महिलाओं की इन आदतों से पहचानें कि रिलेशनशिप में आ गई है बोरियत

 
Boring Relationship Signs: महिलाओं की इन आदतों से पहचानें कि रिलेशनशिप में आ गई है बोरियत

Boring Relationship Signs: रिलेशनशिप में बोरियत आना आम बात है। लेकिनकई बार कपल्स इस पर ध्यान नहीं देते जिससे यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि रिलेशनशिप में बोरियत का अहसास मर्दों से ज्यादा महिलाओं को होता है। 


बातचीत कम करना
किसी भी रिलेशनशिप को बनाने और उसे बरकरार रखने की चाभी है कम्युनिकेशन। अगर पार्टनर को रिलेशनशिप में बोरियत का एहसास होने लगा है, तो इसका अंदाजा आप उसके कम्युनिकेशन से आसानी से लगा सकते हैं। मतलब अब वो पहले जितनी बातचीत आपसे नहीं करेगा, न ही अपनी चीजें आपसे शेयर करेगा। 


दोस्तों-रिश्तेदारों को ज्यादा वक्त देना
अगर आपका पार्टनर आपके साथ वक्त गुजारने की जगह दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ वक्त बिताना पसंद कर रहा है, तो ये क्लियर साइन है कि रिलेशनशिप में बोरियत ने बना ली है जगह।

उत्साह की कमी
अगर आपका पार्टनर आपके साथ वक्त बिताने को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर नहीं आता, तो ये भी एक इशारा है रिलेशनशिप में आ रही बोरियत का। 

आपकी बातों पर ध्यान न देना
वो आपके साथ बैठा तो है, लेकिन आप क्या कह रहे हैं, क्या कर रहे हैं उस पर पार्टनर का फोकस ही नहीं या फिर किसी दूसरे बेमतलब के काम में खुद को इंगेज रखने की कोशिश करना, जिससे आपके साथ कम्युनिकेशन से बचा जा सके।

इंटीमेसी में कमी
ये सबसे कॉमन साइन है रिलेशनशिप में आ चुकी बोरियत की। पार्टनर इंटीमेसी के पल को अवॉयड करने की कोशिश करता है या फिर इंटीमेसी के दौरान पार्टिसिपेट नहीं करता। 

बहस का कोई मौका न छोड़ना
बातचीत करने से बचना, लेकिन बहस का कोई मौका मिस नहीं करना, ये भी संकेत है कि आपका रिलेशनशिप हो चुका है बोरिंग।

प्रियोरिटी में बदलाव
पहले जहां रिलेशनशिप उनकी प्रियोरिटी हुआ करता था, वहीं अब वो इसे लेकर बेफ्रिक रहती हैं। जिंदगी और रिश्ते को लेकर उनके हावभाव ही नहीं विचारों में आ रहे बदलाव भी बताते हैं कि वो रिलेशनशिप से हो चुकी हैं पूरी तरह बोर।