Bhojpuri Song: निधि झा ने प्रदीद पांडेय संग किया पलंगतोड़ रोमांस, बोल्ड सीन देख पानी-पानी हुए फैंस

टीवी शो  'बालिका वधू','सपने सुहाने लड़कपन के 'और 'बेइंतहा' में काम करने वाली एक्ट्रेस निधी झा लोगों के दिलों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है। 
 
Bhojpuri Song: निधि झा ने प्रदीद पांडेय संग किया पलंगतोड़ रोमांस, बोल्ड सीन देख पानी-पानी हुए फैंस

Bhojpuri Song: टीवी शो  'बालिका वधू','सपने सुहाने लड़कपन के 'और 'बेइंतहा' में काम करने वाली एक्ट्रेस निधी झा लोगों के दिलों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है। निधी झा ने 2016 में गदर फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अब तक निधी कई भोजपुरी हिट फिल्में और सॉन्ग दे चुकी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर निधि झा का रोमांटिक गाना धूम मचा रहा है।

2016 में किया था भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू

निधी झा ने साल 2016 में 'गदर' फिल्‍म से भोजपुरी सिनेमा में डेब्‍यू किया था। वह तब से ही भोजवुड में गदर मचा रही हैं। निधी बीते 7 साल में 13 फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं। अपनी खूबसूरती के साथ ही निधी झा को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए भी पहचाना जाता है। जो नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि निधी टीवी पर 'बालिका वधू', 'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'बेइंतहा' जैसे शोज का भी हिस्‍सा रही हैं। पर्दे पर निधी झा की जोड़ी प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ खूब जमी है। साल 2016 में ही दोनों की एक फिल्‍म आई थी 'ट्रक ड्राइवर 2', इसमें दोनों की केमिस्‍ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था।

'ट्रक ड्राइवर 2' में निधी झा और प्रदीप पांडेय के बीच एक बेहतरीन रोमांटिक गाना फिल्‍माया गया है 'रतिया में चोली खोले', जो बड़ा हिट है। इस गाने को 'वेब म्‍यूजिक' चैनल ने 2017 में यूट्यूब पर शेयर किया था। बीते सात साल में इस गाने को 1 करोड़ 60 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

'रतिया में चोली खोले' गाने को इंदु सोनाी ने प्रदीप पांडेय के साथ मिलकर गाया है। गीत के बोल रोमांटिक होने के साथ ही मसालेदार भी हैं, जिसे श्‍याम देहाती ने लिखे हैं। जबकि इसका म्‍यूजिक छोटे बाबा ने कम्‍पोज किया है।

राजकुमार आर. पांडेय के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का यह गाना मियां-बीवी के प्‍यार की मिठास को समेटता है। इसमें हम देखते हैं कि प्रदीप पांडेय सोफे पर लॉलीपॉप चूस रहे हैं, तभी वहां निधी झा आती हैं और गीत शुरू होता है, 'हमर राजा जी, हमर सईया जी दिन में बोले कि रतिया में चोली खोले।'