Bhojpuri Romantic Song: खेतों के बीच काजल राघवानी ने खेसारी संग किया पलंगतोड़ रोमांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी का एक रोमांटिक गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस गानें में काजल और खेसारी खेतों के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे है।
साल 2017 में रिलीज फिल्म 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' के गाने 'ऐसे जानी रूपवा निहारा ऐ बलम' को कल्पना ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है। रजनीश मिश्रा फिल्म के डायरेक्टर हैं और उन्होंने इस गीत का संगीत भी दिया है। जबकि बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं।
https://youtu.be/1R_mlgsrMqI
गाने का सीक्वेंस बड़ा ही प्यारा है। काजल राघवानी के प्यार में डूबे खेसारी उन्हें एकटम निहार रहे हैं। जबकि शरम से झेंप रहीं काजल कहती हैं कि सईया जी ऐसे मत निहारों, मुझे शर्म आती है। यूट्यूब पर 'एसआरके म्यूजिक' चैनल ने 2018 में काजल राघवानी और खेसारी के इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया था। अब तक इसे 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।