Bhojpuri Romance: रानी चटर्जी हरी साड़ी पहन बोली 'राजा हमके कोरा में ले ला, कातिल अदाएं देख दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो

 
Bhojpuri Romance: रानी चटर्जी हरी साड़ी पहन बोली 'राजा हमके कोरा में ले ला, कातिल अदाएं देख दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो

Bhojpuri Romance: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से करोड़ों दिलों में जगह बना ली है। इन दिनों रानी चटर्जी का गाना 'राजा हमके कोरा में ले ला' खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में रानी चटर्जी ने शानदार परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने को लाखों व्यूज मिले हैं।

रानी चटर्जी पर फिल्‍माया गया यह रोमांटिक गाना 2015 में रिलीज फिल्‍म 'प्रशासन' से है। फिल्‍म में रानी चटर्जी के साथ शुभम तिवारी लीड रोल में हैं। इस गाने में रानी चटर्जी के सईया जी, जो कि पुलिस वाले हैं, वह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन प्‍यार की अग्‍न‍ि में जल रही रानी उन्‍हें रिझाने के लिए पहुंच जाती हैं।

हरी साड़ी में लिपटी रानी को तेज हवाएं परेशान करती हैं। वह अपना आंचल संभालती हैं और सईया जी से कहती हैं कि उनका बदन टूट रहा है। वह आगे मिन्‍नत करती हैं कि वह उन्‍हें गोद में उठा लें। इस गीत के बोल जहां सचिदानंद कवच ने लिखे हैं, वहीं इसके संगीत से सजाया है राज सेन ने।

पराग पाटिल के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में रानी चटर्जी और शुभम‍ तिवारी के अलावा अवधेश मिश्रा, राम मिश्रा, मनोज टाइगर और विपिन सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।