Best Water Park: ये है हरियाणा के बेस्ट वाटर पार्क, गर्मियों की छुट्टियों में कर सकते है इन्जॉय, देखें टिकट और टाइमिंग

गर्मी की छुट्टियां करीब है। इन छुट्टियों में अगर आप भी अपने बच्चों और फैमली के साथ इन्जॉय करना चाहते हैं, तो आप हरियाणा के इन बेस्ट वाटर पार्क में विजिट कर सकते है।
 
ये है हरियाणा के बेस्ट वाटर पार्क, गर्मियों की छुट्टियों में कर सकते है इन्जॉय

Best Water Park: गर्मी की छुट्टियां करीब है। इन छुट्टियों में अगर आप भी अपने बच्चों और फैमली के साथ इन्जॉय करना चाहते हैं, तो आप हरियाणा के इन बेस्ट वाटर पार्क में विजिट कर सकते है। हरियाणा के गुरूग्राम में मौजूद यह बेहतरीन वाटर पार्क आपकी गर्मियों की छुट्टियों को और भी खास बना देंगे। इन वाटर पार्क के साथ- साथ इनका टिकट और टाइमिंग भी आज हम आपको बताएंगे।

 
1.    आपनोघर रिजॉर्ट

आपनोघर रिजॉर्ट गुरुग्राम के सेक्टर 77 के पास स्थित है। जो बच्चों के साथ वीकेंड एंज्वॉय करने की एक बेहतरीन जगह है। यह पार्क दिल्ली और हरियाणा के साथ-साथ एनसीआर का भी सबसे फेमस वाटर पार्क में से एक है। यहां सिर्फ पार्क ही नहीं बल्कि रिसॉर्ट भी है। यहां आप फन राइड्स के साथ-साथ पूल डांस, डिमोलिशन डर्बी, फ्री फॉल राइड्स और ट्विस्टर आदि का आनंद  उठा सकते हैं। यहां एंट्री फीस बच्चों के लिए लगभग 400 रुपये और बड़ों के लिए  600 रुपये है। यह पार्क सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।


2.    अप्पू घर

एक  खूबसूरत पार्क है, जो गुरुग्राम और हरियाणा बॉर्डर पर पर स्थित है। अगर आप बच्चों के साथ या दोस्तों के साथ भी किसी बेहतरीन वॉटर पार्क जाने की सोच रहे हैं, तो ये पार्क भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर राइड्स के  साथ-साथ कई तरह के एक्टिविटी को भी शामिल किया गया है, जैसे- गो कार्टिंग, पेंटिंग, रेसिंग, रेन-डांस के साथ कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। यहां की एंट्री फीस बच्चों के लिए लगभग 300 रुपये और बड़ों के लिए 500 रुपये है। इसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक की है। 

3.    ओएस्टर वाटर 

यह एक बेहतरीन वाटर पार्क है। जहां पर दिल्ली और हरियाणा के कोने-कोने से लोग मौज-मस्ती करने के लिए आते हैं। इस पार्क में आप पाइरेट स्टेशन, स्काई फॉल, टाइफून टनल, पूल डांस और रेन डांस जैसे कई एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। यहां की  एंट्री फीस बच्चों के लिए लगभग 600 रुपये है और बड़ों की लगभग 800 रुपये है। यह पार्क सुबह 11 से शाम 6 के बजे तक खुला रहता है।