Best Dating App: अब लड़कियों से दोस्ती करना हुआ और भी आसान, इस डेटिंग ऐप ने लॉन्च किया कमाल का फीचर

अगर आप भी किसी लड़की से दोस्ती करना चाहते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अब आप आसानी से इस ऐप के जरिए अनजान लड़कियों से दोस्ती कर सकते है। 
 
Best Dating App: अब लड़कियों से दोस्ती करना हुआ और भी आसान, इस डेटिंग ऐप ने लॉन्च किया कमाल का फीचर

Best Dating App: अगर आप भी किसी लड़की से दोस्ती करना चाहते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अब आप आसानी से इस ऐप के जरिए अनजान लड़कियों से दोस्ती कर सकते है। इस डेंटिग ऐप का नाम है बम्बल। बम्बल एक लोकप्रिय गेमिंग ऐप है, जिसकी शुरुआत करीब दस साल पहले हुई थी। 

बीते मंगलवार को बम्बल के नए सीईओ लिडियन जोन्स ने इस ऐप को रीलॉन्च किया और उसी के दौरान इस ऐप में लड़को द्वारा बातचीत शुरू करने वाले नए फीचर को भी लॉन्च किया गया है। पहले इस ऐप की खास बात थी कि इसमें “women make the first move” नाम का एक फीचर था। इस फीचर की वजह से इस ऐप में डेटिंग के लिए पहला कदम बढ़ाने का हक लड़कियों को दिया गया था। 


ऐसे में लड़के अपनी तरफ से दोस्ती का प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ा सकते थे, लेकिन अब करीब दस साल के बाद बंम्बल ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म इस फीचर को बदलने का फैसला किया है। बम्बल अब पुरुषों को भी पहले अनजान महिलाओं के साथ बातचीत शुरू करने का मौका देना शुरू कर रहा है। इसी को लेकर बम्बल अपने डेटिंग प्लेटफॉर्म पर Opening Moves नाम का एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है। इस फीचर के जरिए महिला यूज़र्स कुछ सेकेन्ड में सेट कर पाएंगे, जिसपर पुरुष प्रेमी बातचीत शुरू करने के लिए रिएक्शन दे पाएंगे।