Beauty Tips: आंखों के डार्क सर्कल से हो चुके है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे

अकसर महिलाएं अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए तरह- तरह के नुस्खे अपनाती है। लेकिन जब आंखो पर गहरे काले घेरे दिखते है तो ऐसे में सोच में पड़ जाती है कि आखिर इनसे कैसे छुटकारा पाया जाए।
 
आंखों के डार्क सर्कल से हो चुके है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे

Beauty Tips: अकसर महिलाएं अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए तरह- तरह के नुस्खे अपनाती है। लेकिन जब आंखो पर गहरे काले घेरे दिखते है तो ऐसे में सोच में पड़ जाती है कि आखिर इनसे कैसे छुटकारा पाया जाए। आंखों पर होने वाले डार्क सर्कल आम बात है। 

लेकिन कई बार महिलाएं और पुरूष डार्क सर्कल को दूर करने के लिए ना जानें कितने महंगे से महंगे प्रोडक्ट यूज करते है। ऐसे में आपके लिए कुछ घरेलु नुस्खे लेके आए है। जिन्हें इस्तेमाल करकें आप डार्क सर्कल की समस्यां से छुटकारा पा सकते है।

1.    एक चम्मच टमाटर के रस में 2 टीस्पून एलोवेरा मिलाकर आंखों की मसाज करें। मसाज करने के बाद ऐलोवेरा को आंखों के नीचे 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर करें। कुछ ही दिनों में काले घेरों की समस्या खत्म हो जाएगी। नींबू और टमाटर दोनों ही साइट्रिक एसिड से भरपूर फल हैं। 

ऐसे में दोनों का रस बराबर मात्रा में मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल्स से आपको राहत मिल सकती है। टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग और व्हाइटनिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की चमक बनाए रख सकते हैं। टमाटर विटामिन सी से भरपूर होता है। इसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो त्वचा के प्राकृतिक रंग को साफ करते हैं। इससे कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल कम हो जाते हैं।


2.    टमाटर और आलू- आलू का रस आपके लिए एंटी-एजिंग का काम करता है। आलू का रस निकालकर उसमें टमाटर का रस एक जैसा मिलाएं और आंखों के नीचे 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इस उपाय का इस्तेमाल एक दिन छोड़कर कर सकते हैं।


टमाटर में मौजूद फाइटोकेमिकल्स त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है। टमाटर और आलू डार्क सर्कल दूर करने के अलावा फेयरनेस बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। टमाटर में मौजूद लाइकोपिन त्वचा को पराबैंगनी किरणों से बचाने में मदद कर सकता है।