Arshi Khan ने अब अपने इस अंग का करवाया ऑपरेशन, पहले हो चुकी है होठों की सर्जरी

एक्ट्रेस और मॉडल अर्शी खान, जो विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में अपने काम से प्रसिद्ध हुईं और बाद में सीजन 14 में एक चैलेंजर के रूप में आईं।  देखा गया। 
 
Arshi Khan

Arshi Khan Hips Surgery: एक्ट्रेस और मॉडल अर्शी खान, जो विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में अपने काम से प्रसिद्ध हुईं और बाद में सीजन 14 में एक चैलेंजर के रूप में आईं। उन्हें हाल ही में एक होली पार्टी में देखा गया। 

अफवाहें हैं कि अर्शी ने अपने हिप को बढ़ाने के लिए सर्जरी करवाई है। उनकी लेटेस्ट फोटोज देखकर लोगों को कुछ ऐसा ही लग रहा है। बिग बॉस फेम अर्शी खान ने कथित तौर पर अपने हिप्स को बढ़ाने के लिए इसकी सर्जरी करवाई है।

सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि एक्ट्रेस इसके लिए दुबई गई थीं। इससे पहले वो लिप फिलर्स भी करवा चुकी हैं। अर्शी के करीबी सूत्र ने ये बताया है। हाल ही में अर्शी (Arshi Khan) हिप असामान्य और अजीब से दिख रहे थे और वह थोड़ी थकी हुई दिख रही थीं। 

केवल उनके करीबी दोस्तों को ही पता है कि अर्शा ने ऐसा किया है। हालांकि अर्शी कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर हमेशा से काफी ओपन रही हैं। पहले उन्होंने लिप फिलर्स करवाने के बारे में खुद ही बताया था। 

उन्होंने तब कहा था कि अच्छा दिखने के लिए सर्जरी करवाना एक पर्सनल चॉइस है। लेकिन आज भी हमारे समाज में लोग इसे अपराध समझते हैं और इसका मजाक उड़ाते हैं। मुझे लगता है कि मेट्रो शहरों में 50% लोग इसके लिए जाते हैं। और यह बुरा नहीं है।

यह एक अच्छी बात है कि हम बेहतर तकनीकों का आनंद ले रहे हैं। मैंने लिप फिलर्स करवाए हैं और मुझे इसमें बहुत मजा आ रहा है। मजा आता है। अर्शी ने 'बिग बॉस 14' में लिप फिलर्स करवाने की बात भी कही थी। फिलहाल वह अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो और फनी रील्स पोस्ट करती रहती हैं।