अजब-गजब परंपरा! मटका बताएगा हाल, कैसा रहेगा साल? राजस्थान के लोग मटके पर बैठकर बताते हैं मौसम का हाल, देख बड़े-बड़े वैज्ञानिक हुए हैरान

सदियों से चली आ रही बहुत परंपराओं के बारे में आपने जरुर सुना होग। वहीं आज हम आपको एक ऐसी हैरान कर देने वाली परंपरा के बारे में बताने वाले हैं। 
 
Pitcher Tell Rain Forecast

Pitcher Tell Rain Forecast: सदियों से चली आ रही बहुत परंपराओं के बारे में आपने जरुर सुना होग। वहीं आज हम आपको एक ऐसी हैरान कर देने वाली परंपरा के बारे में बताने वाले हैं। जिसे आप ‘मटका’ रस्म भी बोल सकते हैं। यह परंपरा राजस्थान के सिरोही जिले के कई गांवों में निभाई जाती है। यह परंपरा बारिश के मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए निभाई जाती है।

बता दें सिरोही के रामपुरा के लोगों ने मटके के माध्यम से देखे जाने वाले शगुन में माना है कि इस साल बारिश मध्यम या इससे कम रहेगी। इसमें भी बारिश के शुरुआती 2 महीनों में औसत बारिश के ही आसार है।

बारिश का शगुन के नतीजे भले ही भविष्य में कुछ भी रहे लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली तकनीक हैरान करती है। इसमें मिटटी के घड़े को लकड़ी के एक छोटे टुकड़े पर रखा जाता है. उस पर 70 से 80 किलो का व्यक्ति बैठकर घूमता है. इस दौरान कई बार मटका लकड़ी के टुकड़े से हट कर घूमते हुए जमीन पर भी आ जाता है।

शगुन देखने वाले ग्रामीणों का कहना है कि पानी से भरा मटका अपने आप घूमता है और उस पर बैठे व्यक्ति को घुमाता है। मान्यता है कि घूमता हुआ मटका जमीन पर आ जाये और फूट जाये तो उस साल बाढ़ आती है। इस बार भी शगुन देखते हुए मटका घूमा, लकड़ी के टुकड़े से सरक कर जमीन पर भी आया लेकिन फूटा नहीं।

राजस्थान, सिरोही, बारिश के मौसम का पूर्वानुमान, Sirohi, wonderful tradition of watching the rainy season, rainy season, Matka will tell the condition of rain, Pitcher will tell rain forecast, सिरोही, वर्षा ऋतु, वर्षा ऋतु देखने की अद्भुत परंपरा,