Amazing Doctors: AIIMS के डॉक्टर बने भगवान, सिर्फ डेढ़ मिनट में गर्भ के अंदर ही भ्रूण की हार्ट सर्जरी कर ऐसे बचाई जान

अकसर देखने में आता है कि डॉक्टर मरीज को जटिल परिस्थितियों से जीवित निकाल लेते हैं कि समझ आता है कि आखिर उन्हें भगवान का दर्जा क्यों दिया गया है।
 
Amazing Doctors

Amazing Doctors: अकसर देखने में आता है कि डॉक्टर मरीज को जटिल परिस्थितियों से जीवित निकाल लेते हैं कि समझ आता है कि आखिर उन्हें भगवान का दर्जा क्यों दिया गया है।

ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. दरअसल राजधानी दिल्ली में एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने एक महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण के अंगूर के आकार के दिल की जटिल सर्जरी कर उसे मां के गर्भ में ही फिर से आकार दिया है। डॉक्टरों ने बताया कि 28 वर्षीय गर्भवती महिला को तीन बार गर्भपात हो चुका था।

जब उसे अपने गर्भ में पल रहे भ्रूण की दिल की खराब स्थिति के बारे में बताया गया तो वह बेहोश हो गई. हालांकि, महिला गर्भावस्था को जारी रखना चाहती थी और डॉक्टरों को भ्रूण के दिल पर इलाज करने की अनुमति देने पर सहमत हो गई थी।

दरअसल एम्स में प्रसूति और स्त्री रोग विभाग के डॉक्टरों के साथ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम ने हृदय के बाधित वाल्व में बैलून डाइलेशन नाम की इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया।

एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के मार्गदर्शन में की गई प्रक्रिया के तहत भ्रूण के दिल में एक सुई डाली गई और फिर एक बैलून कैथेटर का उपयोग करके बाधित वाल्व को खोल दिया गया।

डॉक्टर ने कहा, "पूरी प्रक्रिया बहुत तेजी से की जानी थी. यह बहुत चुनौतीपूर्ण था. हम इसे लगभग डेढ़ मिनट में करने में सफल रहे।