
हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर सपना चौधरी के हजारों फैन हैं और यही वजह है कि इंटरनेट पर नए या पुराने वीडियो वायरल होते रहते हैं. हरियाणा की जान और शान बन चुकी सपना अब डांसिंग क्वीन हैं।
स्टेज पर एक्टिंग की शुरुआत करने वाली सपना को पहले तो खूब उपहास मिला, लेकिन इसके बावजूद आज यह ट्रेडमार्क बन गई है। सपना अपने फैशन सेंस और अपने लुक्स की वजह से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. सपना का यह वीडियो इन दिनों काफी धमाल मचा रहा है क्योंकि इसमें उनका डांस देखकर ताऊ अपना आपा खो बैठते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना 'गुस्से में सुथरी लागे' में स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. ठुमके लगाकर डांस करते हुए सपना के हाव-भाव देखकर इस बूढ़े की डांस करने की चाहत उसे स्टेज के नीचे से डांस करने पर मजबूर कर देती है. वीडियो में सपना को हरे रंग के सूट में स्टेज पर अपना जलवा दिखाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सपना डांस कर लोगों के होश उड़ा देती हैं और दर्शकों को खूब मजा आता है.
भीड़ की भीड़ इस बात का सबूत है कि सपना आज कितनी लोकप्रिय हैं। सिंपल लुक से भी क्वीन हरियाणवी लोगों का दिल जीत लेती हैं. इस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट्स यूट्यूब पेज पर शेयर किया गया था। इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आज हरियाणा में डांसर्स के बीच कड़ा मुकाबला है लेकिन आज सपना ने एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है.