
बॉलीवुड यानि कि अपनी फिल्म इंडस्ट्री जहाँ टेलेंटेड लोगों कि कोई कमी नहीं है। सभी लोग एक से बढ़कर एक हुनरबाज कलाकार है। इस इंडस्ट्री में खूबसूरत और साथ ही बेमिशाल अदाकारी का जोहर दिखने वाली दिग्गज अभिनेत्रियों की भी कमी नहीं है। इंडस्ट्री में बहुत सी अभिनेत्रियो ने अपनी मेहनत के बल पर अच्छा खासा मुकाम हासिल कर रखा है। लेकिन अकसर सिर्फ मेहनत के दम पर ही कामयाबी मिल जाये ऐसा नहीं होता है।
कई बार इन कलाकारों को खासकर अभिनेत्रियों को ऐसी-ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता है, जिसके बारे में उन्होंने क्या किसी ने भी कभी सोचा नहीं होता। कई बार इन अभिनेत्रियों को कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है। कास्टिंग काउच फिल्म इंडस्ट्री का एक घिनौना काला सच है। जिससे शायद ही कोई मुँह फेर सके।
अपने ही आस-पास ऐसी बहुत सी लड़कियां मिल जाएँगी जो अपने मन में हीरोइन बनने का सपना संजोए बॉलीवुड कि ओर रुख करती हैं पर यहाँ आते ही उन्हें इंडस्ट्री के घिनोने सच यानि कि कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है। बहुत सारी अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी किया साथ ही, अपने अनुभवों को शेयर भी किया है।
- राधिका आप्टे
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री राधिका आप्टे जो आज शायद ही किसी पहचान कि मोहताज हो। राधिका आप्टे ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। मालूम हो कि राधिका आप्टे ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, बंगाली, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है और अपने बेहतरीन अभिनय के बलबूते अच्छी खासी पहचान बनाई है।
राधिका आप्टे को साल 2018 में अक्षय कुमार की प्रसिद्ध फिल्म “पैडमैन” में देखा गया था। राधिका आप्टे ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा है। अभिनेत्री ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया था कि एक अभिनेता ने उन्हें बॉलीवुड की एक फिल्म ऑफर की थी लेकिन उनको इसके लिए समझौता करने को बोला गया था।
2. कल्कि कोचलिन
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री कल्की कोचलीन ने भी यह बात स्वीकार किया है कि उन्हें अपने करियर में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। बकौल कल्की लोगों को यह लगा कि मैं भारत से नहीं हूं तो आसानी से मेरा फायदा उठाकर वह मेरा शोषण कर लेंगे, पर कल्की कोचलीन ने कहा कि कभी भी उन्होंने समझौता नहीं किया है। कल्की कोचलीन ने अपनी प्रतिभा के बलबूते इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी जगह बनाई है।
3. सुरवीन चावला
टीवी सीरियल्स कि मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री सुरवीन चावला टीवी के बाद जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने कि तैयारियों में लगी थी तब सुरवीन को भी साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था परंतु सुरवीन चावला के अनुसार, समझौता करने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया था। हालांकि, सुरवीन चावला ने यह बात माना कि बॉलीवुड में कभी उन्हें इस तरह के मुद्दों का सामना नहीं करना पड़ा है।
4. एली अवराम
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री एली अवराम भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। बकौल एली करियर के शुरुआती दिनों में दो निर्देशकों ने उन्हें साथ सोने का इशारा किया था। एली अवराम के अनुसार, बॉडी शमिंग तक का उनको सामना करना पड़ा था। वह काफी छोटी थीं, जिसकी वजह से उनको यह कहा जाता था कि वह हीरोइन नहीं बन सकतीं। उनको वजन कम करने के लिए भी बोला गया था।
5. टिस्का चोपड़ा
टिस्का चोपड़ा टीवी के कई मशहूर सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। मौजूदा समय में टिस्का जानी-मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। मालूम हो कि टिस्का चोपड़ा “तारे जमीन पर” में ईशान की मां का रोल निभा चुकी हैं। टिस्का चोपड़ा ने खुलेआम यह बात स्वीकार किया था कि अपने करियर की शुरुआत में एक फिल्म में काम करने के लिए उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।