
Karan And tejaswi Viral Photos: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी मशहूर जोड़ियां मौजूद हैं जो कि आए दिन सोशल मीडिया पर एक- दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। ऐसी ही मशहूर जोड़ियां में से एक है करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी। जो कि बिग बॉस 15 में अपने प्यार का इजहार करने के बाद से कई दफा साथ नजर आए हैं। करण और तेजस्वी आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय भी बने रहते हैं। टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो से शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। यही वजह है कि शो के बाहर आने के बाद भी फैंस लगातार इस जोड़ी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। लेकिन इसी बीच इन दोनों की कुछ फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें इन दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
दरअसल तेजस्वी और करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें इस कपल को एक-दूसरे के बेहद नजदीक जाते देखा जा सकता है। जो फोटोज इन्होंने शेयर की है, उसमें से पहली तस्वीर में करण को तेजस्वी के पीछे प्यार भरे अंदाज में खड़ा हुआ देखा जा सकता है। वहीं अगर बात करें दूसरी तस्वीर की तो इसमें तेजस्वी अपना बैक साइड दिखाते हुए कमाल का पोज दे रही हैं। तीसरी तस्वीर में तो तेजस्वी और करण एक-दूसरे की बाहों में सीमटे हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तेजस्वी ने कैप्शन में लिखा, ‘हेलो मिस्टर स्मिथ’।
इसी के साथ आपको बता दें कि आए दिन सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा और तेजस्वी की शादी को लेकर भी बातें होती रहती हैं। एक बार तो करण ने खुद अपनी शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इंटरव्यू के दौरान खुलकर बातचीत की थी। करण ने बताया था कि मैंने मान लिया है कि मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है। यह ऐसी पहली शादी है, जो इंडिया ने तय कर ली है कि यह तो होनी ही है। हमसे तो कोई भी इस बारे में पूछ ही नहीं रहा है।
तेजस्वी संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए करण ने आगे कहा कि अभी हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं जब एक्टर से तेजस्वी संग शादी करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उससे शादी करना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने इस साल शादी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं तो बिग बॉस के घर से ही तैयार हूं। यही वजह है कि ये कपल इन दिनों काफई पॉपुलर होता जा रहा है, क्योंकि इनसे ज्यादा फैंस को इस कपल के शादी की एक्साइटमेंट है।