India vs Sri Lanka Final Match: भारत vs श्रीलंका के बीच आखरी वनडे आज, भारत के पास चौथी बार क्लीन स्वीप का मौका, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India vs India Final Match: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखरी मुकाबला आज खेला जाएगा। वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भारत ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में भारत टीम आज श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। यह आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 01:30 बजे खेला जाएगा।
तीन बार श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर चूका भारत
आज के मुकाबले में भारत टीम श्रीलंका को चौथी बार क्लीन स्वीप करने कैराडे से मैदान में उतरेगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 19 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। जिनमे से 14 बार भारत और 2 बार श्रीलंका ने जीत हासिल कि है। इनमें 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। वहीं14 में से 3 बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी मैच जीतते हुए क्लीन स्वीप किया है। अगर भारत आज का यह मुकाबला भी जीत जाता है तो भारत चौथी बार श्रीलंका को वनडे में क्लीन स्वीप करेगा।
भारत का पलड़ा भारी
भारत-श्रीलंका के बीच अब तक 164 मैच खेले गए हैं। जिनमे से भारत ने 95 और श्रीलंका ने 57 मैच में जीत हासिल की है। वहीं एक मैच टाई और 11 का कोई नतीजा नहीं निकला है। भारत में दोनों के बीच 53 मैच खेले गए। 38 में भारत और 12 मैच श्रीलंका ने जीते है। वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे। ऐसे में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आ रहा है। आज का यह आखरी मुकाबला बेहत ही रोमांचक होने वाला है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
India
कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
Sri Lanka
कप्तान दसुन शनाका, कुसल मेंडिस, नुवानिदु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, वानिन्दु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता