Erika Packard Photos: एरिका पैकर्ड ने कराया 'टॉपलेस' फोटोशूट, कहा, 'दे रही हूं रणवीर सिंह को कंपनी लेकिन...'
Sat, 6 Aug 2022

नई दिल्ली, जेएनएनl Erika Packard Photos: खतरों के खिलाड़ी 12 की प्रतियोगी एरिका पैकर्ड ने रणवीर सिंह की तर्ज पर 'न्यूड' फोटोशूट कराया हैl हालांकि उन्होंने जींस पहन रखी हैl उन्होंने टॉपलेस फोटो शेयर की हैl तस्वीरों में उन्हें डेनिम पहने हुए देखा जा सकता हैl वह कैमरे की ओर मुड़कर देख रही हैl इसमें उनके हाथों पर बना टैटू भी नजर आ रहा हैl
एरिका पैकर्ड ने टॉपलेस फोटो शेयर की हैं
एरिका पैकर्ड ने टॉपलेस फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'रणवीर सिंह को कंपनी दे रही हूं लेकिन आप मेरा बम नहीं देख सकतेl' एरिका पैकर्ड ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने यह जींस अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से ली है और उन्होंने उसे वापस भी नहीं दी हैl इस पर रिद्धिमा पंडित ने लिखा है, 'वाह शानदारl एक फैन ने लिखा है, 'हाय एरिका सिंहl' एक अन्य ने लिखा है, 'रणवीर सिंह कहां है?'
रणवीर सिंह ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था
रणवीर सिंह ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया थाl इसके बाद रणवीर सिंह के खिलाफ दो केस भी दर्ज किए गए हैंl उन पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगा हैl इतना ही नहीं अब पेटा ने रणवीर सिंह से न्यूड फोटोशूट कराने के लिए कहा हैl वे चाहते हैं कि रणवीर सिंह दुबारा न्यूड हो ताकि वे उसके माध्यम से शाकाहारी का प्रचार करेंl