Chanakya Niti: अगर आपने भी छोड़ दी ये बुरी आदते तो बन जायेंगे धनवान ! जानिए क्या है वो बुरी आदते

धन का गलत इस्तेमाल
चाणक्य नीति के मुताबिक मनुष्य को अपने पास उपलब्ध धन का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. जो लोग दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, उनकी छवि एक कपटी इंसान की बन जाती है. ऐसे लोग जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाते. ऐसे इंसानों से मां लक्ष्मी भी दूर हो जाती हैं.
भेदभाव का आदत
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को भेदभाव की भावना कभी नहीं रखनी चाहिए. जो लोग इस तरह की गलत सोच को रखते हैं, वे जीवन में कभी कामयाब नहीं हो पाते. ऐसे लोग खुद के अहंकार में जीते हैं, जिसके चलते बाकी लोग उनसे किनारा काट लेते हैं. इस तरह के मनुष्यों को समाज में कभी सम्मान नहीं मिलता.
बुराई और बुरी संगत
चाणक्य नीति में कहा गया है कि इंसान को बुरी संगत का साथ कभी नहीं पालना चाहिए. ऐसी संगत इंसान को केवल बुराई और पतन के रास्ते पर ही ले जाती है. इस गलत संगत से आज तक किसी का भी भला नहीं हुआ है. ऐसे साथ की वजह से वह परिवार और मित्र-रिश्तेदारों का समर्थन भी खो बैठता है.
गुस्सा और लालच
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को लालच और गुस्से से दूर रहना चाहिए। ये दोनों इंसान के सबसे बड़े दुश्मन हैं। जो लोग इन दोनों बुरी आदतों का मोह पाल लेते हैं, उनकी जिंदगी नरक से भी बदतर होते देर नहीं लगती है. ऐसे लोगों से सफलता हमेशा दूर-दूर ही भागती है।