OTT पर बोल्डनेस की हद पार कर चुकी हैं Aayushi Jaiswal, स्क्रीन पर 'लेस्बियन रोमांस' कर मचाया तहलका
Aayushi Jaiswal Hot and Bold Photos: 25 साल की अदाकारा आयुषी जायसवाल अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं। ओटीटी पर 'चरमसुख' और 'पलंग तोड़' नाम की वेबसीरीज में उन्होंने ऐसे सीन दिए हैं कि लोग दंग रह गए।
Fri, 24 Jun 2022

Aayushi Jaiswal Hot and Bold Photos: ओटीटी पर कई अदाकाराओं ने तो ओटीटी पर बोल्डनेस का ऐसा जादू चलाया कि आज फैंस उनके दीवाने हैं। इन अदाकाराओं ने बोल्डनेस की सीमाएं लांघ दीं। ओटीटी की दुनिया ने तमाम छोटे-बड़े एक्टर्स को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया है। जिन सितारों को फिल्मों में अच्छे मौके नहीं मिले, उन्होंने ओटीटी से नाम कमाया और आज काफी पॉपुलर हो चुके हैं। इन्हीं में से एक हैं आयुषी जायसवाल।
25 साल की अदाकारा आयुषी जायसवाल अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं। ओटीटी पर 'चरमसुख' और 'पलंग तोड़' नाम की वेबसीरीज में उन्होंने ऐसे सीन दिए हैं कि लोग दंग रह गए। वह बिंदास तरीके से पर्दे पर इरॉटिक सीन देती हैं। वह चर्मसुख सीरीज में लेस्बियन रोमांस कर चुकी हैं।