रात के 2 बजे बिल्डिंग में घुसे 20 पैपराजी..गुस्से से तमतमाए Saif Ali Khan ने नवाबी अंदाज में बताई कहां तक है हद!
Saif Ali Khan Statement: ‘एक काम कीजिए मेरे बेडरूम तक आ जाइए...’ इस कमेंट को करने के बाद से ही सैफ अली खान चर्चा में हैं. लेकिन अब उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर अपने गुस्से की वजह का स्पष्ट कर दिया है.

Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान यूं तो काफी कूल रहते हैं लेकिन जब हद पार हो जाएं तो हर किसी को गुस्सा आना लाजिमी है. इस बार जब पैपराजी ने हद पार की तो नवाब सैफ को गुस्सा आ गया और उन्होंने सलीके से हर किसी को हद में रहने की सलाह दे डाली है. एक काम करिए हमारे बेडरूम में आ जाइए वाला कमेंट करने के बाद वो चर्चा में बने हैं और अब उन्होंने एक स्टेटमेट जारी कर उस कमेंट के पीछे की असली वजह भी बता दी है.
इस वजह से आया था सैफ अली खान गुस्सा
सैफ अली खान ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा कि लगभग 20 पैपराजी प्राइवेट प्रॉपर्टी में थे वो भी 2 मार्च को रात 2 बजे. ये हद कहां तक सही है. उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा ही पैपराजी के साथ सपोर्ट करते हैं घर के बाहर तक को सब ठीक है लेकिन घर में घुसना ठीक नहीं. यही वजह थी कि उन्होंने वो बेडरूम वाला कमंट किया.
सैफ अली खान ने एक मर्यादा की एक लाइन हमेशा बनी रहने की बात पर जोर दिया. उनके मुताबिक जब बच्चे स्कूल में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटी करते हैं तो भी ये जरूरी नहीं कि उनकी फोटो खींची जाए. क्योंकि स्कूल के अंदर नहीं जा सकते. दरअसल, अक्सर पैपराजी तैमूर और जेह की तस्वीरें लेने के लिए स्कूल तक पहुंच जाते हैं जिस पर अब सैफ अली खान ने रिएक्ट किया है.
पैपराजी के खिलाफ नहीं करेंगे कानूनी कार्रवाई
वहीं इस तरह की खबरें भी आ रही थीं कि सैफ अली खान अब पैपराजी पर कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं और साथ ही बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को भी नौकरी से निकाल दिया गया है. लेकिन इस पर भी एक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि ना तो किसी को नौकरी से निकाला गया है और ना ही कोई कार्रवाई किसी पर होगी.