My Sirsa, Bhiwani
हरियाणा के भिवानी में देर शाम दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे बवानीखेड़ा के पास हुआ है। यहां पर हाईवे पर दो कारें आपस में टकरा गई। इस हादसे में दोनों कारों में सवार एक-एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए जिनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है तो साथ ही घायलों को भी अस्पताल में पहुंचाया। इनमें से 2 को गंभीर हालत में डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक PGI रेफर कर दिया है। हालांकि, अभी तक हादसे के शिकार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।