हरियाणा के रोहतक से हांसी तक नई रेल लाइन की सौगात, देखें स्टेशनों की लिस्ट

 
हरियाणा के रोहतक से हांसी तक नई रेल लाइन की सौगात, देखें स्टेशनों की लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतक से महम-हांसी नई रेलवे लाइन को श्री नरेंद्र मोदी ने राष्टï्र को समर्पित किया, जिस पर लगभग 890 करोड रूपए की धनराशि खर्च हुई हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में रोहतक-महम-हांसी-हिसार नई रेल सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन से रोहतक और हिसार की दूरी कम हुई है तथा लोगों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधा मिली है। इस 68.5 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन पर 141 छोटे तथा 6 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन के लोकार्पण के अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेशवासियों को अन्य रेल लाईनों के विकास कार्यों की सौगात भी दी। 

इनमें रेवाड़ी-काठूवास रेल खंड के 27.73 किलोमीटर मार्ग का दोहरीकरण, काठूवास-नारनौल रेल खंड के 24.12 किलोमीटर मार्ग का दोहरीकरण, भिवानी-डोभ भाली रेल खंड के 42.30 किलोमीटर मार्ग का दोहरीकरण, मनहेरू-बवानीखेड़ा रेल खंड के 31.50 किलोमीटर मार्ग का दोहरीकरण का शिलान्यास कार्य भी शामिल हैं।

रोहतक और हिसार के बीच नई रेल सेवा से रोहतक-हांसी की 20 किलोमीटर की दूरी होगी कम
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के दो महत्वपूर्ण नगर और कृषि केन्द्र रोहतक व हिसार में पहले कोई सीधा रेल सम्पर्क उपलब्ध नहीं था। ये दोनों नगर भिवानी के रास्ते रोहतक-भिवानी और भिवानी-हांसी-हिसार रेल लाईन के जरिए परोक्ष रूप से जुड़े हुए थे। 

नई रेल लाईन परियोजना पर डोभ भाली, मोखरा मदीना, महम, मुण्ढाल कलां और गढ़ी के पांच क्रोसिंग स्टेशनों वाली रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाईन पर 141 छोटे और 6 बड़े पुल बनाए गए हैं। 

इस रेल लाईन से प्रदेश के रोहतक-भिवानी और हिसार जिले लाभान्वित होंगे। यह नई रेल लाईन रोहतक और हिसार के बीच सीधा रेल सम्पर्क उपलब्ध करवाएगी और रोहतक-हांसी के बीच की दूरी को लगभग 20 किलोमीटर तक कम करेगी।