Rajya Sabha Election: हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी का निर्विरोध राज्यसभा जाना तय, विपक्ष ने नहीं खड़ा किया उम्मीदवार
Rajya Sabha Election: हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी का निर्विरोध राज्यसभा जाना तय, विपक्ष ने नहीं खड़ा किया उम्मीदवार
Rajya Sabha Election: हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी का निर्विरोध राज्यसभा जाना तय हो गया है। किरण ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा में राज्यसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल किया।
सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली तथा त्रिपुरा के पूर्व सीएम व हरियाणा के सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने किरण का नामांकन दाखिल करवाया। किरण को भाजपा के अलावा जजपा, हलोपा व निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन किया है।
किरण के मुकाबले प्रमुख विपक्षी दल – कांग्रेस या अन्य किसी भी पार्टी की ओर से उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। ऐसे में किरण चौधरी का राज्यसभा जाना तय हो गया है। किरण चौधरी व उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने 18 जून को कांग्रेस छोड़ी थी। इसके बाद उन्होंने 19 जून को नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। दो दिन पहले ही किरण ने तोशाम हलके से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। नामांकन वापसी का बुधवार को आखिरी दिन था।
बृहस्पतिवार को नामांकन-पत्रों की छंटनी होगी और 27 अगस्त नामांकन-पत्र वापसी का आखिरी दिन है। तय नियमों के हिसाब से 27 अगस्त को ही किरण चौधरी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया जाएगा। इसी दिन उन्हें निर्वाचन अधिकारी की ओर से सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जरूरत से अधिक विधायकों ने किरण को समर्थन दिया है।
जजपा के जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, रामनिवास सुरजाखेड़ा व रामकुमार गौतम के अलावा सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा व पृथला के निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने भी किरण का समर्थन किया है।
किरण चौधरी ने पहली बार 2005 में तोशाम हलके में हुए उपचुनाव के जरिये हरियाणा की राजनीति में एंट्री की थी। किरण के पति सुरेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में कृषि मंत्री थे और उनके निधन की वजह से तोशाम में उपचुनाव हुआ था। किरण भूतूपर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल की पुत्रवधू हैं।