Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी ने टिकट दी तो इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

 
xzfsafqwrfqwf
Haryana News: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर बीजेपी उन्हें टिकट देती है तो वह हिसार सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे 
उनका कहना है कि उनकी इच्छा बीजेपी से टिकट लेकर चुनाव लड़ने की है।
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से हिसार से टिकट देने की बात चली थी लेकिन तब मैंने कुरुक्षेत्र से टिकट की मांग की थी।
लेकिन भाजपा ने वहां पर बीसी वर्ग को टिकट देनी थी जिसके कारण बात नहीं बन पाई।
साथ में रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि केंद्र में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ मोदी की सरकार बनेगी।
मोदी सरकार की नीतियों देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुनाई देती है।
केंद्र सरकार की कुछ ऐसे फैसले हैं जो काफी ऐतिहासिक हैं और देश की जनता उनसे खुश है।
वहीं बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर भी रणजीत चौटाला ने बयान दिया है।
उन्होंने साफ कहा है कि 5 साल के लिए गठबंधन हुआ है।
और इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और दोनों दलों के पार्टी के अध्यक्षों को फैसला करना है।
वह इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं मैंने खुद बीजेपी को समर्थन दिया हुआ है जो ऐसे ही बना रहेगा