Haryana News: हरियाणा में लालू प्रसाद यादव के दामाद का बड़ा दावा! बोले सरकार आते ही मैं बनूंगा DPT CM

 
Haryana News: हरियाणा में लालू प्रसाद यादव के दामाद का बड़ा दावा! बोले सरकार आते ही मैं बनूंगा DPT CM 


हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव की घोषणा के बाद बड़ी घोषणाओं का दौर भी शुरू हो गया है। नेता जनता को लुभाने के लिए बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद और रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव ने बड़ी घोषणा की है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिरंजीव राव ने कहा है कि अगर जनता इस बार उन्हें विधायक चुनती है तो वह हरियाणा के उपमुख्यमंत्री होंगे। चिरंजीव राव ने कहा कि हर किसी की महत्वाकांक्षा होती है। 


उनकी भी महत्वाकांक्षा उपमुख्यमंत्री बनने की है। यह लड़ाई उनकी अकेले की नहीं बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा की है। अजय यादव और चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा के राज में क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ, जो भी काम हुआ वह कांग्रेस के राज में हुआ। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद रेवाड़ी की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से परेशान है। 


साथ ही 5 साल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। उन्होंने आगे कहा कि हर किसी की महत्वाकांक्षा होती है और महत्वाकांक्षा होना गलत नहीं है, वैसे ही मेरी भी है। क्योंकि 2019 के चुनाव में भाजपा की लहर के बावजूद रेवाड़ी की जनता ने उन्हें जिताया था।

उस समय भाजपा का 75 प्लस का नारा चल रहा था, लेकिन इस बार जनता खुद कांग्रेस के पक्ष में 75 प्लस का नारा दे रही है। इस दौरान विधायक चिरंजीव राव ने कार्यकर्ताओं के बीच अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। कार्यकर्ता बैठक के दौरान चिरंजीव राव ने कहा कि अगर रेवाड़ी की जनता उन्हें इस बार विधायक चुनती है तो सरकार बनने पर वह डिप्टी सीएम के दावेदार होंगे।

दीपक बारिया ने किया पलटवारचिरंजीव के इस ऐलान के बाद कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पलटवार किया है। दीपक बाबरिया ने कहा, 'कई उम्मीदवार खुद पर अति आत्मविश्वास में हैं। कई उम्मीदवार वरिष्ठ हैं, लेकिन पार्टी के नियमों से वाकिफ नहीं हैं।

टिकट वितरण को लेकर पार्टी कई स्तरों पर काम कर रही है। चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार उतारने के लिए न सिर्फ सर्वे कराया जाएगा, बल्कि इंटरव्यू के बाद उसके बारे में सभी तरह की जानकारी जुटाने के बाद ही टिकट दिया जाएगा।