Haryana News: हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जेजेपी के चुनाव की तैयारी, गठबंधन में इन दो सीटों की प्राथमिकता

 
Haryana News: हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जेजेपी के चुनाव की तैयारी, गठबंधन में इन दो सीटों की प्राथमिकता

जेजेपी की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी, गठबंधन में हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ प्राथमिकता – डिप्टी सीएम

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने आमजन की सहूलियतों पर किया पूरा फोकस – दुष्यंत चौटाला

सिरसा में जेजेपी की लोकसभा चुनाव कोऑर्डिनेशन कमेटी की हुई अहम बैठक

चंडीगढ़, 10 मार्च : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जननायक जनता पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के विषय पर जेजेपी कोऑर्डिनेशन कमेटी ने दो दौर की वार्ता की है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी की हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट प्राथमिकता है, जिस पर गठबंधन आपस में चर्चा करके फैसला लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जेजेपी 10 की 10 सीटों पर तैयारी कर रही है। 

अब तक जेजेपी ने छह लोकसभाओं में सफल रैलियां की है और 13 मार्च को हिसार लोकसभा की सातवीं लोकसभा रैली होगी, इसमें हिसार में करवाए गए विकास कार्यों से जनता को अवगत करवाएंगे। 

दुष्यंत चौटाला सिरसा में पत्रकारों से रूबरू थे। रविवार को सिरसा में जेजेपी की लोकसभा चुनाव कोऑर्डिनेशन कमेटी ने भी अहम बैठक की। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को मजबूती से लड़ने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज देश में एनडीए का कुनबा बढ़ रहा है और निरंतर क्षेत्रीय दल एनडीए से जुड़ रहे है। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पिछले साढ़े चार साल में किसान, कमेरे, आम नागरिकों को बेहतर सहूलियतें देने के मकसद में कामयाब रही है और आगे भी इसी सोच के साथ हम काम करते रहेंगे। 

हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह उनकी खुद की राजनीतिक सोच है और गठबंधन तोड़ने की मांग करते करते एक साल बाद बृजेंद्र ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब बृजेंद्र सिंह हिसार में रहेंगे या सोनीपत जाएंगे, यह समय बताएगा।