Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस MLA किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा, राज्य सभा उपचुनाव के लिए हो सकती हैं उम्मीदवार

 
Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस MLA किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा, राज्य सभा उपचुनाव के लिए हो सकती हैं उम्मीदवार 

Haryana News:  हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि वह राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कर सकती है। किरण चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा भेजा है।  सूत्रों के मुताबिक किरण चौधरी के नाम का जल्द ऐलान हो सकता है। 

कहा जा रहा है कि 20 अगस्त को बीजेपी की ओर से किरण चौधरी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर सकती हैं। हालांकि, बीजेपी ने अभी उन्हें उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। कहा जा रहा है कि उनका नाम फाइनल हो गया है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।  

बता दें कि हरियाणा में 3 सितंबर राज्यसभा चुनाव होंगे। किरण चौधरी ने हाल ही में अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी ज्वाइन की थी। भाजपा चाहती है कि किरण चौधरी को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाए। ये ही वजह है कि उन्हें राज्यसभा के लिए टिकट दिया जा सकता है। 

गोरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने किरण चौधरी नाराज हो गई थी। इसके बाद वह कांग्रेस छोड़कर 19 जून को भाजपा में शामिल हो गई थीं। तभी से इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि किरण चौधरी राज्यसभा जा सकती हैं।