Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस 31 अगस्त को जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट, अजय माकन ने बुलाई बैठक
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। खबरों की मानें, तो कांग्रेस 31 अगस्त को 40 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा विधानसभा को लेकर कांग्रेस का मंथन 26 अगस्त से नई दिल्ली में शुरू होगा। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने यह बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता चार दिनों तक प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि चार दिन के मंथन के बाद 31 अगस्त को पार्टी 40 सीटों के लिए पहली उम्मीदवारों की जारी कर सकती है।
कहा जा रहा कि पहली लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया जा सकता है। जिनके टिकटों पर संकट नहीं है। मतलब ऐसी सीटें जिन पर ज्यादा दावेदारों ने दावेदारी नहीं की है। वहीं शेष 50 सीटों के लिए तीन से चार लिस्ट आने की संभावना है।
खबरों की मानें, तो पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान का कहना है कि सर्वे रिपोर्ट भी जल्द तैयार हो जाएगी। 26 से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर मंथन किया जाएगा।