हरियाणा में बीजेपी मंत्री रणजीत सिंह पर बरसे गोपाल कांडा, बोले- रानियां से जमानत भी नहीं बचा पाएंगे।

 
हरियाणा में बीजेपी मंत्री रणजीत सिंह पर बरसे गोपाल कांडा, बोले- रानियां से जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। 


Haryana Assembly Election:  हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) सुप्रीमो गोपाल कांडा ने बीजेपी के मंत्री रणजीत सिंह (Ranjit Singh Chautala) के आरोपों पर कड़ा हमला बोला है। खबरों की मानें तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनका 90 हलकों में जनाधार नहीं बल्कि बंटाधार है। वहीं गोपाल कांडा ने दावा किया कि रणजीत सिंह रानियां से जमानत भी नहीं बचा पाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, गोपाल कांडा ने रणजीत के सीएलयू वाले बयानों पर पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर रणजीत सिंह उनका एक भी सीएलयू साबित कर दें, तो वो उन्हीं के नाम कर देंगे। 

रणजीत सिंह की वजह से हिसार सीट हारी बीजेपी 

कांडा ने यह भी कहा कि  हिसार में जीती हुई बीजेपी की सीट रणजीत सिंह ने हराने का काम किया है। कांडा ने आरोप लगाया कि खुद की हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते घूम रहे हैं। 8 चुनाव हारने के बाद पूरे चौटाला परिवार की मदद से रणजीत सिंह रानियां में जीते थे।

टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने की बात करना उनकी फितरत

उन्होंने कहा कि  रणजीत सिंह को बीजेपी ने पूरा सम्मान दिया है और टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने  की बात करना उनकी फितरत है। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए भविष्यवाणी करने के स्थान पर खुद की सोचें। 

जल्द करेंगे ऐलान 

खबरों की मानें तो गोपाल कांडा ने कहा कि बीजेपी से सीट शेयरिंग को लेकर अभी बात चल रही है। निर्णय होने के बाद ही उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता सच्चाई जानती है कि गोपाल कांडा और कांडा परिवार हर समय उनके साथ खड़ा रहा है।  उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में बातें बनाने वाले लोग दरवाजे बंद करके अपने घरों में बैठे हुए थे, यह सच्चाई भी लोग अच्छे से जानते हैं।