सैलजा के नामांकन को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का बड़ा बयान...कही ये बात

 
 सैलजा के नामांकन को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का बड़ा बयान...कही ये बात 
हरियाणा में कांगेस पार्टी ने उम्मीदवारों को मैदान में उतार कर प्रचार शुरू कर दिया। वहीं अब टिकट मिलने के बाद नेता नामांकन भरने की तैयारी कर रहे हैं। चुनाव से पहले ही हरियाणा में हुड्डा और एसआरके गुट के बीच तनातनी कम नहीं हो रही है। 

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने जहां सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्वयं जाकर शक्ति प्रदर्शन के साथ पार्टी उम्मीदवारों का नामांकन कराने की रणनीति बनाई है। वहीं सिरसा लोकसभा से चुनाव लड़ रही कुमारी सैलजा के नामांकन से फिलहाल दूरी बना ली है। 

हालांकि प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि अगर कुमारी सैलजा न्योता देती हैं तो हम नामांकन दाखिल कराने जाएंगे।

आपको बता दें कि बृजेंद्र सिंह को टिकट नहीं मिलने से नाखुश पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रचार में तभी शामिल होंगे, जब उन्हें बुलाया जाएगा।

बता जेजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह को पार्टी में शामिल कराने के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बताया कि सिरसा और गुरुग्राम को छोड़कर सभी लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।