Anil vij News: बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं अनिल विज? नाम के आगे से हटाया 'मोदी का परिवार'

 
Anil vij News: बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं अनिल विज? नाम के आगे से हटाया 'मोदी का परिवार'

Anil vij News: गठबंधन टूटने और हरियाणा के सीएम बदलने के बाद से हरियाणा की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है। हरियाणा बीजेपी में सब ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा के सीनियर नते अनिल विज हाल ही में हुए बदलावों से नाराज नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से लगातार कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

इसी बीच अनिल विज के पार्टी छोड़ने को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं। बीजेपी के नेता अनिल विज के ''एक्स'' प्रोफाइल पर नाम के आगे से 'मोदी का परिवार' हटाए जाने के बाद ये चर्चा और तेज हो गई है। इस बीच इन अनिल विज ने ''एक्स'' पर पोस्ट कर सभी अटकलों का जवाब दिया है।

बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी के नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'मोदी का परिवार' लिखकर नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया। अनिल विज के एक्स पर भी 'मोदी का परिवार' लिखा था, लेकिन अचानक सोमवार को उनके एक्स से 'मोदी का परिवार' हट गया। विज ने सोमवार को यह लाइन हटाकर 'एक्स मिनिस्टर' लिखा था। जिसके बाद अनिल विज को लेकर सत्ता के गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया। अब इस पर विज ने सफाई दी है।

अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा कि, सब को पता है कि मैं अब 'एक्स' हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे 'एक्स' लिखना चाहिए। परंतु जब मैं X पर अपनी प्रोफाइल में 'एक्स' लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उस में से (मोदी का परिवार) जो कि मैं हूं ही वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा, जिससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया। कृपया इसे अब ठीक कर लें।

हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने आगे लिखा कि, मैं बीजेपी का अनन्य भगत हूं। इस पर खेलने से पहले अगर मेरे से बात कर ली होती तो आपकी मधुर वाणी सुनने का मौका भी मिलता और यह होता भी नहीं। वहीं चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि, मैं मोदी परिवार का हिस्सा हूं और बीजेपी का कट्टर समर्थक हूं...मैंने अपनी विचारधारा कभी किसी से नहीं छिपाई।

इससे पहले अनिल विज ने कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा था कि कांग्रेस अकेले चुनाव नहीं लड़ रही वो गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के किसी भी सहयोगी की तरफ से इस घोषणा पत्र में हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। फिर भी कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। देश के साथ इससे बड़ा धोखा नहीं हो सकता।