My Sirsa News
भारतीय संस्कृति की परंपरा का हिस्सा साड़ी दुनिया भर में मशहूर है। भारत में महिलाएं इस बड़े ही शौंक से पहनना पसंद करती हैं और खुबसूरत भी लगती हैं | लेकिन आप ने कभी ऐसी महिला को देखा है जो साड़ी पहन कर स्टंट करती हैं | स्टंट भी ऐसे जो साड़ी में करना नामुनकिन सा लगता है | लेकिन अंबाला की रहने वाली पारूल अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर इसलिए ही वायरल हो रही है क्योंकि वो साड़ी पहन कर बैकफ्लिप जैसे खतरनाक स्टंट कर रही हैं | जिसे देखकर एक बार तो हर कोई हैरान रह जाता है |
भारतीय जिमनास्ट पारूल अरोड़ा की उम्र 24 साल है और वे पिछले 15 सालों से जिमनास्टिक्स की ट्रेनिंग कर रही हैं | अब तक पारूल 35 प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुकी हैं और वो अक्सर ही अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती रही हैं लेकिन ज्यादा लाइकस नहीं आते थे लेकिन जब से उन्होंने साड़ी पहनकर स्टंट करना शुरू किया और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लाइक्स की संख्या लाखों में पहुंच गई |
पारूल अरोड़ा ने अपनी इस अनोखे अंदाज को लेकर कहा कि साड़ी में स्टंट करना काफी मुश्किल होता है | कई तरह की परेशानी भी आती है | उन्होंने कहा कि साड़ी में स्टंट कर के वो लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं |
पारूल अरोड़ा के पास कई उपलब्धियां हैं और वो नेशनल लेवल गोल्ड मेडल विजेता हैं | पारूल का अगस्त महीने में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो साड़ी पहनकर अपनी एक दोस्त के साथ जिमनास्टिक करती हुई नजर आई थीं | पारूल ने बताया कि वे इन स्टंट्स को करते हुए तीन बार गिर भी चुकी हैं और खासतौर पर साड़ी में इन स्टंट्स को करना मुश्किल है |
View this post on Instagram
पारूल के अलावा भी देशभर में कई ऐसी महिलाएं जो साड़ी पहनकर ही बैकफ्लिप जैसे स्टंट्स करती देखी गई हैं और लोग महिलाओं की ऐसी वीडियोज को पसंद भी करते हैं |