हरियाणा में नेताजी का अश्लील वीडियो वायरल, 7.35 मिनट के वीडियो को महिला ने बनाया, Viral
Haryana News: हरियाणा के नेता का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो में एक महिला के साथ सांसद को आपत्तिजनक हालत में देखा जा सकता है। वहीं सांसद ने इसे छवि खराब करने के लिए किया गया राजनीतिक षड्यंत्र बताया है।
इस वीडियो को नेता ने फेक बताया है, वहीं My Sirsa न्यूज पोर्टल भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में नेता ने कहा कि उसकी छवि खराब करने के लिए राजनीतिक षड़यंत्र रचा गया है।
सात मिनट से ज्यादा वीडियो
प्रसारित हो रहे सात मिनट 29 सेकेंड के वीडियो में भाजपा के 67 वर्षीय नेता और महिला आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे हैं। वीडियो में हुई बातचीत के अनुसार, महिला को नौकरी के नाम पर कमरे पर बुलाया गया। जहां नेताजी उससे नाम भी पूछते सुनाई दे रहे हैं। महिला ने खुद यह वीडियो बनाया है।
दो अक्टूबर का वीडियो
कमरे के भीतर तेज आवाज में टीवी पर एक न्यूज चैनल पर खबरें चल रही हैं, जिसमें एंकर बार-बार कहती सुनाई दे रही है कि आज गांधी जयंती है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो दो अक्टूबर का है। इस वीडियो में सांसद और महिला के बीच करीब 30 सेकेंड ही बातचीत हुई है।