Weather Update: 21 अप्रैल तक इन राज्यों का मौसम रहेगा खराब, IMD ने दी तूफान और बारिश की चेतावनी

 
Weather Update: 21 अप्रैल तक इन राज्यों का मौसम रहेगा खराब, IMD ने दी तूफान और बारिश की चेतावनी
Weather Update: देश भर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। कहीं बर्फबारी तो कहीं आंधी के साथ बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान काफी नीचे आ गया है। मौसम विभाग की मानें तो कई राज्यों में 21 अप्रैल तक बारिश हो सकती है।

इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में तेज धूप खिली रही, जिससे लोगों का पसीना निकलता रहा। दक्षिण भारत के हिस्सों में झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया। पूर्वोत्तर राज्यों में तापमान चढ़ने से गर्मी का स्तर काफी बढ़ गया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

इन हिस्सों में होगी तेज बारिश
आईएमडी के मुताबिक, 18 और 21 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

इसके अलावा दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिलती रहने देखने को मिलेगी। दिल्ली में पिछले कई दिनों से तेज धूप के साथ बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी बनी रहने की उम्मीद जताई गई है। बुधवार को भी आंशिक रूप से दिनभर बादल छाए रहे। आगामी चार से पांच दिन तक तीन डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।18 अप्रैल से मौसम में बदलाव आने की चेतावनी जारी कर दी है।

यहां कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल तक देश भर के कई राज्यों में तेज गर्मी पड़ने की उम्मीद जताई गई है। 18 अप्रैल को कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र, कच्छ में तापमान बढ़ने की अलर्ट जारी कर दी है। इसके अलावा, 17 और 18 अप्रैल को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम के अलग-अलग इलाकों में गर्मी बढ़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में तापमान काफी बढ़ने की उम्मीद है। दक्षिण भारत के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। यहां बादलों की गरज और तेज आंधी भी चलेगी।