Weather Update: दिल्ली में अब गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, अगले तीन दिन में फिर बढ़ेगा पारा

 
Weather Update: दिल्ली में अब गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, अगले तीन दिन में फिर बढ़ेगा पारा

Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी को लेकर अपडेट दिया है। मौसम की मानें तो दिल्ली में गर्मी की मार से हाल फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के बीच राजधानी का अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक बढ़ेगा। मौसम विभाग का मुताबिक आज यानी बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दिन भर तेज धूप निकलने का अनुमान है। जबकि, अगले तीन दिनों के बीच गर्मी में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में तापमान में तीन डिग्री का इजाफा होकर अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं बीते मंगलवार को दिल्ली में सुबह से ही तेज धूप खिल गई थी। दिन चढ़ने के साथ साथ धूप भी तेज होती गई। अभी लू नहीं चल रही है, लेकिन लोगों को लू जैसा अहसास होने लगा है। अगर मौसम ऐसा ही रहा तो दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है।