Weather Update: इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Updates: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने ये चेतावनी पूर्व में पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों से लेकर दक्षिण में तमिलनाडु और कर्नाटक तक के लिए है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 मई तक व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश, गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी 11 से 12 मई तक समान स्थितियों के साथ छिटपुट से व्यापक बारिश होगी, जबकि मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में इस अवधि के दौरान छिटपुट से व्यापक बारिश होगी।
इसके अलावा आज यानि 10 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, गंगीय पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।