Weather News: हरियाणा पंजाब राजस्थान समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, देखें मौसम की पूरी अपडेट

 
Weather News: हरियाणा पंजाब राजस्थान समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, देखें मौसम की पूरी अपडेट 

मौसम_जानकारी: सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश व बर्फ़बारी की संभावना, मैदानों राज्यों में मध्यम से पहाड़ों से लगते राज्यों भारी बारिश की उम्मीद ।

1 मार्च सुबह से पहाड़ी राज्यों में बारिश व बर्फ़बारी की होगी शुरूआत, दोपहर से मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में तेज बादलवाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी ।

2 मार्च को 

📍पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश व ओलावृष्टी देखी जाएगी।

📍हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में बारिश कुछ कम रहेगी व खंडित रहेंगी ।

📍 राजस्थान में काफ़ी खंड बारिश रहेगी, किसी भी ज़िले में 60% से अधिक क्षेत्र में गतिविधियाँ नहीं होगी। 

सबसे अधिक प्रभावित जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर व जालोर,अजमेर, सीकर, जयपुर, झूंझुनू, पाली रहेंगे ।

गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू में बारिश काफ़ी निराशाजनक रह सकतीं हैं । हालाँकि, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है ।

• सभी जगहों पर बारिश का केवल एक ही दौर देखने को मिलेगा ।
• ओलावृष्टी की ज़्यादा संभावनाएँ पंजाब व उत्तरी हरियाणा में रहेगी।

📍2 मार्च की शाम को दिल्ली व उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है ।

📍3 मार्च को उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश व बिहार में कई जगहों हल्की बारिश की गतिविधियाँ होगी जबकि अन्य राज्यों में मौसम शुष्क हो जाएगा।

📍 गुजरात में 1 व 2 मार्च कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी ।

चेतावनी ⚠ 

पहाड़ी राज्यों पर भारी बारिश से हिमस्खलन हो सकता हैं ।
पंजाब व उत्तरी हरियाणा में ज़बरदस्त ओलाबारी हो सकती हैं ।