Voter Card: हरियाणा में अब घर बैठे बनेगा वोटर कार्ड, नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी ऑफिस के चक्कर

 
 Voter Card: हरियाणा में अब घर बैठे बनेगा वोटर कार्ड, नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी ऑफिस के चक्कर
Voter Card: हर लोकतांत्रिक देश में चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। चुनाव के माध्यम से जनता अपने प्रतिनिधि स्वयं चुनती है। यह एक ऐसा त्यौहार है जिसे सभी धर्मों के लोग मनाते हैं। देश में कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसमें देश के सभी लोग योगदान देंगे।

 देश में ऐसे भी युवा होंगे जिनके पास अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं है, लेकिन वे 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं। तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से ऑनलाइन आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।

अगर आपने अभी तक अपना वोटर आईडी नहीं बनवाया है तो आज हम आपके लिए बेहद आसान तरीका लेकर आए हैं। अगर आप भी बिना बाहर जाए घर बैठे अपना वोटर कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे आराम से अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।

वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया

अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के सर्च इंजन पर https://voters.eci.gov.in पर जाएं। इसके बाद आपको इस पर आईडी बनानी होगी. फिर आपको अपना फोन नंबर डालना होगा जिस पर ओटीपी आएगा।

आप OTP के जरिए आसानी से लॉगइन कर सकते हैं. लॉग इन करने के बाद ऊपर बाईं ओर रजिस्टर एज़ ए वोटर का विकल्प दिखाई दे रहा है। सामने दिख रहे फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर अपना फोटो अपलोड करें।

फिर घर के किसी भी सदस्य का वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें। अब अपना आधार कार्ड अपलोड करें. इसके बाद सभी जानकारियों को क्रॉस चेक करने के बाद आवेदन सबमिट करना होगा।

यहां आपको एक एप्लीकेशन आईडी मिलेगी. इस आईडी को लिख कर अपने पास रख लें. इस एप्लिकेशन आईडी की मदद से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।