Viral Dance: 'मेरा बालम थानेदार' गाने पर पहाड़ी लड़की ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख लोग बोले- इसके आगे सब फेल है

 
Viral Dance: 'मेरा बालम थानेदार' गाने पर पहाड़ी लड़की ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख लोग बोले- इसके आगे सब फेल है

Viral Dance: जब भी हरियाणवी गाने की धुन बजती है तो पैर थिरकने लगते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की धमाकेदार डांस करती दिख रही है। उत्तराखंड की इस खूबसूरत लड़का डांस देख हर कोई दीवाना हो रहा है।

इस लड़की का नाम मेघा चौबे है। बेहद मशहूर गाने Gypsy यानी 'मेरा बालम थानेदार' पर उनका यह डांस वीडियो अब वायरल हो रहा है। देखने वाले मेघा की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कोई उन्‍हें 'बेस्‍ट' बता रहा है, तो किसी ने कहा कि वह प्रांजल दहिया से भी बेहतरीन लग रही हैं।


जानकारी के लिए बता दें कि मेघा चौबे न केवल एक बेहतरीन डांसर हैं, बल्कि एक सफल व्लॉगर भी हैं। वे अपने यूट्यूब चैनल पर पॉपुलर गानों पर डांस कवर शेयर करती हैं। सिंगर जीडी कौर के Gypsy Song पर वह अपने घर की छत पर लाल रंग की लहंगा चोली में परफॉर्म कर रही हैं। उनके इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 7 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

इस गाने का संगीत शाइन ने दिया है और इसे कंपोज किया है राज मावर ने। गाने के बोल रोहताश गगसिनिया ने लिखे हैं, जो सीधे दिल में उतर जाते हैं। मेघा के डांस ने इस सुपरहिट गाने में चार-चांद लगा दिए हैं।

डांस वीडियो में जो चीज दर्शकों को सबसे ज्‍यादा लुभा रही है, वह है मेघा के एक्सप्रेशंस, ग्रेसफुल मूव्स और एनर्जी। अगर आप डांस के शौकीन हैं, तो यह वीडियो आपके लिए एकदम परफेक्ट है।