UPSC Success Story: कभी खराब अंग्रेजी के लिए बना था मजाक, गांव की बेटी ने पहले प्रयास में IAS अफसर बनकर दिया जवाब

 

UPSC Success Story: कभी खराब अंग्रेजी के लिए बना था मजाक, गांव की बेटी ने पहले प्रयास में IAS अफसर बनकर दिया जवाब

यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली एक ऐसी अफसर के बारें में बताएंगे, 

 

UPSC Success Story: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली एक ऐसी अफसर के बारें में बताएंगे, जिन्होनें हायर एजुकेशन के लिए अपना गांव छोड़ दिया। एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें ठीक से अंग्रेजी बोलनी नहीं आती थी, इसी वजह से लोग उनका मजाक भी बनाते थे। लेकिन इस लड़की ने IAS बनकर सबको मुंहतोड़ जवाब दिया। 

 

 

ये कहानी है आईएएस सुरभि गौतम की। मूलरूप से मध्य प्रदेश के सतना स्थित एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली सुरभि गौतम के पिता वकील हैं। वहीं, उनकी मां एक शिक्षिका हैं। सुरभि की शुरूआती पढ़ाई उनके गांव के ही एक सरकारी स्कूल से हुई।

 

dfgdg

हायर एजुकेशन के लिए छोड़ दिया गांव  

बचपन से ही सुरभि काफी होनहार थी, यहीं वजह थी कि 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में स्टेट टॉपर लिस्ट में उन्होनें अपनी जगह बनाई। 12 वीं के बाद सुरभि ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एग्जाम दिया और इसमें भी सफलता हासिल की। लेकिन यहां उनके सामने एक चुनौती खड़ी हो गई थी। उनके गांव में कोई बड़ा कॉलेज नहीं था। इसलिए अब उन्हें अपना गांव छोड़ना था। लेकिन सुरभि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। फैमली के स्पोर्ट से उन्होंने फैसला किया वह अपने सपनों को पुरा करने के लिए शहर जाएगी। सुरभि ने हायर एजुकेशन गांव छोड़ दिया और वो पढ़ाई के लिए शहर जानें वाली पहली लड़की थी। 

gsdgd

खराब इंग्लिश के लिए बनाया मजाक 

सुरभि के लिए हर कदम पर एक नई चुनौती थी। गांव के सरकारी स्कूल से पढ़कर भोपाल के बड़े कॉलेज में सुरभि ने एड्मिशन तो ले लिया लेकिन उनकी अंग्रेजी में पकड़ ज्यादा अच्छी नहीं थी। जिसके चलते कॉलेज के शुरुआती दिनों में अंग्रेजी बोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में कई लोग उनका मजाक भी बनाने लगे थे। लेकिन सुरभि ने हार नहीं मानी। वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार संघर्ष करती रही। उन्होनें सबसे पहले अंग्रेजी पर पकड़ मजबूत बनाई। इसके बाद पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।  यहां से उनका लक्ष्य और भी मजबूत हो गया। 

UPSC में हासिल की 50वीं रैंक 

सुरभि गौतम ने यूनिवर्सिटी से पासआउट होने के बाद इसरो, बार्क, आईईएस, यूपीएससी आईएएस, स्टेट लेवल परीक्षाओं समेत 8 बड़े एग्जाम्स में टॉप रैंक हासिल की। इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक BARC में भी काम किया। साल 2013 में सुरभि गौतम ने आईईएस एग्जाम में टॉप किया था। फिर साल 2016 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 50वीं रैंक हासिल कर वह पहले प्रयास में IAS अफसर बन गईं।