UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, इन 13 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, 35 जिलों में Heatwave का कहर

 
 UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, इन 13 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, 35 जिलों में Heatwave का कहर 
UP Weather Update: यूपी में इन दिनों तपती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। आने वाले दिन में गर्मी कहर बनकर टूटने वाली है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बदलते मौसम को लेकर लखनऊ आईएमडी ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है 

उत्तर प्रदेश में मौसम कहर बरपा रहा है. 30 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंगशहर, अलीगढ़, मथुरा, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर में अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में हीटवेव की संभावना

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में हीटवेव यानी लू चलने की संभावना है. इस दौरान खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, महामायानगर में लू चलने का अलर्ट जारी किया है.

कहां कितना रहा तापमान

राजधानी लखनऊ में रविवार को 40.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हरदोई में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में 40.2 अधिकतम और 23.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.