Train Time Table: हरियाणा समेत कई राज्यों की ये ट्रेनें प्रभावित, देखें नया शेड्यूल

 
 Train Time Table: हरियाणा समेत कई राज्यों की ये ट्रेनें प्रभावित, देखें नया शेड्यूल
Train Time Table: उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर हिसार-चूरू रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04777, हनुमानगढ-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.05.24 को रद्द रहेगी। 
2. गाडी संख्या 04778, सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.05.24 को रद्द रहेगी। 

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 12.05.24 को लुधियाना से प्रस्थान करेगी वह हिसार स्टेषन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
2. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.05.24 को चूरू के स्थान पर हिसार से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 13.05.24 को हिसार से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हिसार-भिवानी-रेवाडी  होकर संचालित होगी। 
2. गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 12.05.24 को श्रीगंगानगर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-बीकानेर-चूरू-सीकर होकर संचालित होगी। 

रीशडयूल रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.05.24 को रेवाडी से अपने निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। 
2. गाडी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.05.24 को हिसार से अपने निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।